एस0डी0एम0, तहसीलदार,बी0डी0ओ0 अपने तैनाती मुख्यालय पर करेगें निवास- नोडल अधिकारी
मीरजापुर, 17 जून, 2019- जनपद के नोडल अधिकारी/विशेष सचिव सिंचाई उ0प्र0 शासन लखनउ सुरेन्द्र विक्रम अपने जनपद भ्रमण के दौरान आज जिला पंचायत सभागार में जनपद के समस्त विभागीय समीक्षा के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायाब तहसीलदारों तथा खण्ड विकास अधिकारी व ए0डी0ओ0 अपने तैनाती स्थल मुख्यलाय पर ही निवास करेंगें। उन्होंने कहा कि यदि किसी तहसील या विकास खण्ड पर कार्यालय पर आवास न हो तो किराये के मकान में रहेगें इसके लिये उन्हें मकान किराया प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने तैनाती स्थल पर निवास का जनता के समस्याओं का निराकरण करेगें तथा शासकी योजनाओं में प्रगति लायेगें। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार अपने-अपने से सम्बंधित वादों के निस्तारण में तेजी लाये अगले माह वादों के निस्तारण की गहन समीक्षा पुनः की जायेगी यदि प्रगति नहीं पाया गया तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि तहसीलों में धारा-41 के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करायें। इसी प्रकार कोर्ट में धारा-145 व धारा-133 के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें इसमें देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह भी कहा कि प्रायः शिकायतेकं प्राप्त होती है कि उप जिला मजिस्ट््रेट के आदेश के बाद भी लेखपाल के द्वारा कई-कई महीनों तक पैमाइश नहीं किया जाये रहा है उप जिलाधिकारी इसकी समीक्षा करें तथा अपने आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायें। कहा कि लोकवाणी, जन सेवा केन्दा्रें से प्राप्त आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सहित जो भी आवेदन आये उसे तत्कल रिपोर्ट लगाकर निस्तारण करें ताकि फरियादी को भटकना न पडें। सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के आश्रम पद्धति विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी तथा दिव्यंाग जन विद्यालयों को सधन जाॅच करें तथा वहां पर सफाई, राशन, छात्राओं के विस्तर, विद्युतीकरण, पंखा आदि की स्थिति का निरीक्षण कर यदि गडबड हों तो ठीक करायें।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा हेै जि जिला पूर्ति अधिकारी स्वंय सभी पेट्ा्रेल पम्पों पर अभियान चलाकर बनाये गये शोचालयों की सत्यापन करें तथा महिला व पुरूष के अलग-अलग शौचालय तथा स्नानागार आदि बनवायें। उन्होंने कहा कि यदि किसी सामान्य नागरिक, मीडिया बन्धु भी पेट््राल पम्पों जाये और शौचालय को देखे यदि शोैचालय न बना हो तो जिला पूर्ति अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9415350379 पर अवगत करायें । सूचना प्राप्ति के बाद जिला पूर्ति अधिकारी मौके पर जाकर व्यवस्था को ठीक करायेगेें।