आज दिनांक 08-05-2017 को पुलिस अधीक्षक द्वारा रमइपट्टी स्थित पेट्रोल पम्प की जांच की गयी। महोदय द्वारा पेट्रोल पम्प में लमी मशीनों को खुलवाकर देखा गया कि कहीं इनमें तेल चोरी हेतु लगने वाली चिप का प्रयोग तो नहीं हुआ है। पेट्रोल पम्प मालिक को घटतौली/मिश्रण न करने की हिदायत दी गयी तथा सीसीटीवी, फायर एलार्म तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। पम्प पर उपस्थित ग्राहकों से भी पूछताछ की गयी। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों प्रदेश की राजधानी में मशीनों में चिप लगाकर तेल चोरी का मामला प्रकाश में आने पर पेट्रोल पम्पों पर लगातार चेेकिंग जारी है। इस प्रकार के औचक निरीक्षण से घटतौली एवं मिलावटी तेल की समस्या को समाप्त करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हो सकेगी।
पेट्रोल पम्प का औचक निरीक्षण मशीनों की की गयी जांच-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5