समाचारचुनार के बसपा प्रत्याशी द्वारा कब्जे में कर लिए जाने...

चुनार के बसपा प्रत्याशी द्वारा कब्जे में कर लिए जाने का मामला गरमाया -MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर | हाइकोर्ट ने नरायनपुर विकास खंड के ग्राम सभा कैलहट में 18 लाख रु० की लागत से स्वजल धारा योजना के तहत बनवाये गये ओवर हेड टैंक को तत्कालीन ब्लाक प्रमुख व चुनार के बसपा प्रत्याशी अनमोल सिंह द्वारा उक्त पेयजल योजना को अपने रामललित सिंह महाविद्यालय कैलहट परिसर के कब्जे कर लिए जाने तथा ग्रामवासियों को पानी आपूर्ति बंद कर दिए जाने की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से किये जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही नही किये जाने से राजेश अग्रहरि की याचिका पर न्यायमुर्ति तरुण अग्रवाल और न्यायमूर्ती अभय कुमार की पीठ सुनवाई कर रही है |
कोर्ट ने मुख्य विकास अधिकारी को पक्षकार बनाते हुए दो सप्ताह के अंदर जबाव दाखिल करने का आदेश दिया है,कि प्राइवेट कॉलेज के अंदर ओवर हेड टैंक का निर्माण किस आधार पर कराया गया | याची ने आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के संयुक्त खाते से अध्यक्ष के हस्ताक्षर के बगैर ही खाता खोलवा के चेक के माध्यम से ओवर हेड टैंक के निर्माण के पूर्व ही 2011 में ही संम्पूर्ण पैसा निकाल लिया गया था | कोर्ट ने बिंदुवार जाँच कर 21 फरवरी को जवाब जिलाधिकारी से मांगी है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं