समाचारपेहटी चौराहे की घटित विभत्स घटना का पर्दाफाश न होने से व्यापारियों...

पेहटी चौराहे की घटित विभत्स घटना का पर्दाफाश न होने से व्यापारियों में भय


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार ,

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रतिनिधियों ने प्रान्तीय उपाध्यक्ष शत्रुधन केशरी के नेतृत्व में दिनांक -04 सितम्बर की शाम घटित विभत्स घटना के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर से मुलाकात कर घटना की निष्पक्ष जॉच और जल्द से जल्द खुलासे कि मॉग की । नगर के मध्य पेहटी का चौराहा पर मशीनरी व्यवसायी अंजनी केशरी की पत्नी पुनीता व उसके दो बच्चें विराट और तेजश के साथ क्रुरता पूर्वक हत्या के प्रयास को किसी अज्ञात अपराधी ने अंजाम दिया । जिससे शहर में भय का वातावरण व्याप्त है । अपराधी लगातार अपराध को अंजाम दे रहे है और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है । पुलिस प्रशासन को नगर की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए । आये दिन घटित होने वाली घटनाओ से व्यापारी समाज आक्रोशित है । व्यापारी शान्ति व सुरक्षा के साथ अपना व्यापार करना चाहता है जिसके लिए प्रशासन को व्यापारी सुरक्षा में नीतियां बनानी चाहिए । दिनांक -05 सितम्बर को भी एक घटना अनगढ़ मोहल्ले में घटित हुई जिससे राह चलते व्यक्ति पर अपराधियों ने हमला कर जानलेवा घटना को अंजाम दिया । जिसकी हम सभी व्यापारी समाज निन्दा करते है उक्त सभी घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाये जिससे अपराधियों में कानून का भय हो व्यापारी भय मुक्त होकर व्यापार करे । व्यापार मण्डल ने चेतवानी देते हुए कहा कि ऐसा न होने पर व्यापारी सड़क पर उतर आन्दोलन को बाध्य होगा । जिलाध्यक्ष शिव मुन्दड़ा ने कहा कि पिछले माह स्वर्ण व्यवसायी विजय सरार्फ एवं मोबाइल विक्रेता निर्मल केशरवानी के दुकानों पर हुई चोरियों की घटना में नगर को थर्रा रहा है । जिनके पूर्व खुलासे और माल की बरामदगी नही की गयी । ऐसे वातावरण में व्यापारी का व्यापार करना दूभर है । घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए और कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो । इस दौरान जिला महामंत्री दुर्गा प्रसाद चौधरी , राजेन्द्र अग्रवाल , शैलेन्द्र अग्रहरी , अंकित अग्रहरी , नरेन्द्र सिंह , रवि गुप्ता , आदि रहे । भवदीय नगर मंत्री / मिडिया प्रभारी

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं