समाचारपैदल जा रहे 62 मजदूरों का कराया गया जांच, मिर्जापुर

पैदल जा रहे 62 मजदूरों का कराया गया जांच, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310

*पैदल जा रहे 62 मजदूरों का कराया गया कोरोना जांच*

नरायनपुर,मिर्जापुर। वाराणसी मीरजापुर मार्ग पर शनिवार को देर रात पैदल बार्डर पार कर रहे 62 मजदूरों को रोककर अस्थाई क्वारंटीन सेन्टर में रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच के बाद 21 दिन का होम क्वारंटीन का हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
चौकी इन्चार्ज नरायनपुर श्यामधर सिंह ने बताया कि राजस्थान में बांगड़ सीमेन्ट फैक्ट्री के कार्यरत मजदूरों को बस द्वारा राजस्थान से लाकर टेंगरा मोड़ पर छोड़ दिया गया। इसमें अहरौरा, अदलहाट, चुनार, व चन्दौली जनपद क्षेत्र के मजदूर बस से उतरने के बाद पैदल ही घर को चल दिये।
वाराणसी मिर्जापुर मार्ग पर बार्डर पर तैनात नरायनपुर पुलिस ने मजदूरों को रोककर नरायनपुर स्थित सनबीम स्कूल परिसर के अस्थाई क्वारंटीन सेन्टर में रखवा दिया।
रविवार को चुनार से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच करने के बाद 21 दिन का होम क्वारटीन रहने का हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं