समाचारपॉपुलर अस्पताल द्वारा सेमिनार का आयोजन किया-MIRZAPUR

पॉपुलर अस्पताल द्वारा सेमिनार का आयोजन किया-MIRZAPUR

मिर्जापुर नटवा स्थित पॉपुलर अस्पताल के द्वारा दिनांक 27/4/2018 को डॉक्टर्स की टीम ने बीमारी के लक्षण व उसके उपचार के बारे में एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें मोटापे से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे रक्तचाप, किडनी, शुगर व अन्य मोटापे से संबंधित बीमारियों के निदान के लिए “प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर” के फार्मूला को महत्वपूर्ण बताया।कहा कि आज के आधुनिक जीवनशैली में आसपास के वातावरण का प्रभाव व्यक्तियों पर होता है जिसकी वजह से व्यक्ति की जीवन शैली संयमित ना होने से तनावपूर्ण हो जाती है ।लंबे वक्त तक तनाव पूर्ण वातावरण में व प्रदूषित भोजन लेते रहने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों के साथ जीवनशैली जनित बीमारी भी तेजी से बढ़ रही है ।डॉ आनंद ने बताया कि जीवन शैली में परिवर्तन करके स्वास्थ लाभ की प्राप्ति की जा सकती है। इसके बाद भी यदि शरीर में समस्या आती है तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क कर उचित दवा का प्रयोग आवश्यक होगा। संबोधन के दौरान डॉ विकास ने भी प्रोस्टेट से संबंधित बीमारियों की जानकारी व लक्षण के बारे में अवगत कराया ।बताया कि 40 वर्ष के बाद ज्यादातर पुरुषों में पेशाब करने में दिक्कत होती है ।जैसे जैसे व्यक्ति को की उम्र बढ़ती है हो सकता है कि किसी किसी को पेशाब डिस्चार्ज करने में स्वस्थ व्यक्ति की तुलना में 2 से 4 गुना तक समय लग सकता है। ऐसे मरीजों के लिए खानपान पर क्या सतर्कता रखनी चाहिए और कौन सी दवा बेहतर काम कर सकती है इस पर भी जानकारी दी गई ।कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम में शरीक हुए लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी ।नटवा स्थित पॉपुलर अस्पताल की डॉ पवित्रा ने आए हुए समस्त लोगों का आभार जताया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं