मड़िहान
पोल गिरकर लाईनमैन चोटिल
मड़िहान विद्युत्उपकेंद्र कोटवां फिटर पर सोमवार को दोपहर अधिया गांव में लाईन बनाते समय लाईनमैन पोल से लड़भड़ाकर नीचे जमीन पर गिर पड़ा।जमीन सुखा होने से गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी होने पर परिजन आनन् फानन में सीएचसी मड़िहान ले गये।गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोटवां फिटर पर संबिदा लाईनमैन जद्दू यादव का सहायक अजय मौर्या सिटडॉउन लेकर अधिया गांव स्थित राधेश्याम मौर्या का तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ गया।जब कि विद्युत सप्लाई बन्द नहीं किया गया था।ज्यो ही एलटीतार में केविल जोड़ना चाहा त्यों ही लड़भड़ाकर नीचे जमीन पर गिर पड़ा।जमीन पर गिरते ही कोटवां गांव निवासीअजय 30वर्ष पुत्र सुखदेव को गंभीर चोटे आ गयी।पोल से गिरकर झुलसने की सूचना पर विद्युत् विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों के हाथ पाव फूलने लगे।