समाचारपोषण मिशन कार्यक्रम की बैठक में अनुपस्थित रहने पर 02 सी0डी0पी0ओ0 को...

पोषण मिशन कार्यक्रम की बैठक में अनुपस्थित रहने पर 02 सी0डी0पी0ओ0 को प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश


मीरजापुर 23 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण मिशन अभियान के प्रगति की जानकारी हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में हलिया व लालगंज के सी0डी0पी0ओ0 के अनुपस्थित रहने एवं प्रगति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषित बच्चे अधिक से अधिक सही हो सके असके लिये दी जाने वाली सुविधाये समय से मुहैया कराई जाय उनका वजन व जाॅ नियमित किया जाय। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल में स्थापित एन0आर0सी0 में सुधार लाया जाय शत प्रतिशत बेड अधिकुपोषित बच्चो के भर्ती कर आच्छादित किया जाय ताकि बच्चो में सुधार लाया जा सके। एन0आर0सी0 के अतिकुपोषित बच्चो के अभिभावको दी जाने वाली धनराशि समय मुहैया कराई जाय। किशोरियो गर्भवती महिलाओ को दी जाने वाली आयरन टेबलंेट का वितरण नियमित रूप से करते हुये उन्हे दवा खाने के लिये भी जागरूक किया जाय। इस अवसर पर सैम मैम बच्चो की जानकारी तथा ठीक हुये बच्चो की संख्या के बारे में समीक्षा की गयी। निर्माणाधीन आॅगनबाड़ी केन्द्रो का जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वयं निरीक्षण करते हुये प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 राजीव सिंघल, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं