समाचारपौधरोपण मानव जीवन के लिए उपयोगी-MIRZAPUR

पौधरोपण मानव जीवन के लिए उपयोगी-MIRZAPUR

9453821310-विंध्य पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ,देवरी कला ,मड़िहान ,मिर्जापुर ,495 में आज व्यापक स्तर पर पौधरोपण का कार्य किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सुरेंद्र प्रताप प्रसाद सिंह (संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, पूर्वी क्षेत्र, वाराणसी), डॉ ओम हरि सिंह (प्रधानाचार्य ,राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, वाराणसी), इ० बसंत लाल (प्रधानाचार्य ,राजकीय पॉलिटेक्निक, राजगढ़) एवं संस्था प्रबंध निदेशक जगदीश सिंह पटेल उपस्थित रहे । सभी के द्वारा आज संस्था में कुल सौ वृक्ष जिसमें सागौन, जामुन, आम ,अशोक तथा शीशम के वृक्ष मुख्य रूप से लगाए गए ।मुख्य अतिथि द्वारा पौधरोपण के संदर्भ में कहा कि पौधा लगाने से वायुमंडल शुद्ध होता है। पौधरोपण मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी होता है ।उन्होंने यह बताया कि पौधा लगाने से वायु प्रदूषण कम होता है ।पौधरोपण के इस कार्य में संस्था के समस्त स्टाफ इ०राजन सिंह (प्रधानाचार्य), इ० मनोज प्रजापति (प्रवक्ता), इ०शुभांशु उमर (प्रवक्ता), अरविंद चतुर्वेदी (प्रवक्ता) ,प्रशांत टंडन (प्रवक्ता), इ० अभिषेक यादव (प्रवक्ता ),पंकज मौर्या (प्रवक्ता), धर्मराज सिंह (प्रवक्ता), चंद्रेश श्रीवास्तव (प्रवक्ता), अरुण गुप्ता (प्रवक्ता), उपेंद्र कुमार , इ०प्रवीण सिंह (प्रवक्ता), कौशलेंद्र कुमार (क्लर्क) का सराहनीय योगदान रहा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं