MIRZAPUR-गर्मी शुरू होते ही इसका असर न सिर्फ मनुष्य पर बल्कि जानवरों पर भी किस तरीके से पड़ता है, हम आपको ले चल रहे मिर्जापुर के ड्रामालगंज एरिया में जो हलिया थाना क्षेत्र विधानसभा, छानबे पड़ता है| इस क्षेत्र की खासियत यह है कि यहां आज भी तमाम प्रतिबंधित जंगली जानवर जैसे तेंदुआ आदि पानी की खोज में ग्रामीण क्षेत्रों में चले आते हैं जिससे कभी-कभी क्षेत्र में दहसत का मौहाल हो जाता है | हम आपको वह स्थान दिखा रहे हैं जो मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की जोड़ने वाला बॉर्डर है जिसे ड्रामालगंज क्षेत्र बोला जाता है |मिर्जापुर जनपद के अंदर आने वाला इस क्षेत्र में दुर्भाग्य से एक बस खराब हो गई बताया जाता है कि इस बस से मोबील चुने लगा |मोबील को देख वहां बंदरों का एक झुंड जो प्यास से काफी व्याकुल था अपनी प्यास बुझाने की आस से मोविल को पीने लगा मोविल पीने के बाद बस का खलासी यह देख उसके मन में बंदरों की प्यास बुझाने की इच्छा जागृत हुई और अपने गाड़ी में रखा पानी किस तरीके से बंदरों को पीला रहा है आप खुद देखें |उसके बाद घटना के पश्चात हलिया मंडल के कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के धीरज केसरी ने बताया कि इस इलाके में पानी की जबरदस्त किल्लत होने की वजह से यहाँ पीने योग्य पानी बहुत मुश्किल से मिल पाता है| जंगली जानवर भी पानी की प्यास बुझाने ग्रामीण क्षेत्रों में घुस आते हैं जो प्रायः समस्या का कारण भी बन जाता है| भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर प्रभारी धीरज केसरी ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का मांग किया है और इच्छा जाहिर की है कि जल्दी ही इस क्षेत्र में पर्याप्त पानी मुहैया कराया जाए जिससे न सिर्फ जानवर बल्कि इंसान की भी प्यास बुझाई जा सके|
प्यास बुझाने के लिए बंदर पी रहे हैं मोविल – धीरज केसरी भारतीय जनता पार्टी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5