समाचारप्रकृति के साथ संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी-MIRZAPUR

प्रकृति के साथ संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी-MIRZAPUR

गंगाहरीतिमा एवं आजीविका महोत्सव के अन्तर्गत बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत बबुरा विकास खण्ड छानबे में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल वृक्षारोपण कर सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। मनुष्य प्रकृति के साथ सम्बन्ध बहुत पुराना आज भौतिकवादी युग के कारण मानव समाज का प्रकृति के साथ संतुलन बिगड रहा है। वृक्षारोपण आज की आवश्यकता, कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन सहित भाजपा, अपना दल(एस) के कार्यकर्ता,वनविभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

छानबे। वन सप्ताह महोत्सव मे गैपुरा बबुरा मार्ग से जा रहे मुख्य वन संरक्षक प्रभाकर दुबे व डी एफ ओ की नजर खम्हरिया कला के पास दो ट्रैक्टर ट्राली मे लदी अवैध लकडी पर पड गई ।रेंजर रमेश कुमार ने जांच किया तो कोई वैध कागजात नही था ।वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों ट्रैक्टर गैपुरा पुलिस चौकी को सुपुर्द कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं