समाचारप्रतिभावानों की कमी नहीं है-MIRZAPUR

प्रतिभावानों की कमी नहीं है-MIRZAPUR

मिर्जापुर में प्रतिभावानों की कमी नहीं है अक्सर यह सुनने को मिलता है ।उसी क्रम में आज जब जिला पंचायत सभागार कक्ष में मंत्री, विधायक, सांसद, व प्रशासन के आला अधिकारी बैठक ले रहे थे। उसी दौरान उनसे मिलने भगवती प्रसाद गुप्ता, विवेकानंद कॉलोनी, अनगढ़ रोड, मिर्जापुर निवासी अपने जनहित की योजना को लेकर मंत्री से मिले ।मंत्री ने तत्काल डूडा के अधिकारियों से उनकी मुलाकात करा कर भगवती प्रसाद गुप्ता के द्वारा दिए गए जनहित योजना पर विचार करने को निर्देशित किया। दरअसल भगवती प्रसाद गुप्ता का मानना है कि यदि उनके प्रोग्राम को जिला प्रशासन व सरकार गंभीरता से विचार करें तो जल की समस्या का समाधान हो जाएगा और कम लागत में लोगों के घर बिना मशीन के पानी पहुंचने लगेगा। यह कारनामा उन्होंने छोटे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्वत: खर्च करके कर दिखाया है ।लगभग 200 परिवारों को जमीन से 5 फीट ऊपर बिना किसी मशीन के आज भी भगवती प्रसाद के द्वारा जल उपलब्ध कराया जा रहा है। सहज सरल और निर्मल व्यवहार के रूप में भगवती प्रसाद विवेकानंद कॉलोनी में प्रसिद्ध है ।इनका दावा है कि इसके पास 50 वर्षों का पानी सप्लाई करने का अनुभव है ।नगर में तमाम ऐस गली व मोहल्ले हैं जहां आज भी पानी प्राप्त करने के पूर्व परिवार के सदस्यों के द्वारा टुल्लू मशीन चालू करने के बाद भी मुंह से पानी खींचना पड़ता है ।यदि भगवती प्रसाद के बताए हुए तकनीक का इस्तेमाल जिला प्रशासन करेगा तो कम संसाधन में बिना अतिरिक्त खर्च किए बिजली की बचत के साथ लोगों को सुगमता से जल की उपलब्धि हो जाएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं