समाचारप्रतिमाह 125 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन क्षमता मिर्जापुर

प्रतिमाह 125 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन क्षमता मिर्जापुर

छानबे उद्घाटन की तैयारी जोरों पर सोलर प्लांट बिजयपुर के दादर कला मे सोमवार को आई जी विजय मीणा मंडलायुक्तजिलाधिकारी विमल कुमार दूबे पुलिस अधीक्षक आशीषतिवारी ने सभा स्थल और हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया तथा काम मे और तेजी लाने का निर्देश प्रोजेक्ट मैंनेजर तुषार मलिक को दिया
आगामी १२मार्च को सोलर प्लांट के लोकार्पण को लेकर तैयारिया चल रही है ।कार्य दायी संस्था एन जी सोलर के वाईस प्रेसीडेंट प्रकाश मोनारकर ने बताया कि इस सोलर प्लांट से एक लाख परिवारो का घर रोशन किया जा सकता है प्रति महीना सवा सौ करोड यूनिट बिजली पैदा करने की क्षमता है ।जिसमे लगभग३लाख १८हजार प्लेट लगाये गये है । ३८८एकड क्षेत्रफल मे फैला है।प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार मलिक ने बताया कि प्रोटो काल के तहत व जिला प्रशाशन के निर्देशानुसार लोकार्पण की तैयारी चल रही है ।इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा एस डी एम अरविंद चौहान लहसीलदार विकास पांडे अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं