छानबे उद्घाटन की तैयारी जोरों पर सोलर प्लांट बिजयपुर के दादर कला मे सोमवार को आई जी विजय मीणा मंडलायुक्तजिलाधिकारी विमल कुमार दूबे पुलिस अधीक्षक आशीषतिवारी ने सभा स्थल और हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया तथा काम मे और तेजी लाने का निर्देश प्रोजेक्ट मैंनेजर तुषार मलिक को दिया
आगामी १२मार्च को सोलर प्लांट के लोकार्पण को लेकर तैयारिया चल रही है ।कार्य दायी संस्था एन जी सोलर के वाईस प्रेसीडेंट प्रकाश मोनारकर ने बताया कि इस सोलर प्लांट से एक लाख परिवारो का घर रोशन किया जा सकता है प्रति महीना सवा सौ करोड यूनिट बिजली पैदा करने की क्षमता है ।जिसमे लगभग३लाख १८हजार प्लेट लगाये गये है । ३८८एकड क्षेत्रफल मे फैला है।प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार मलिक ने बताया कि प्रोटो काल के तहत व जिला प्रशाशन के निर्देशानुसार लोकार्पण की तैयारी चल रही है ।इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा एस डी एम अरविंद चौहान लहसीलदार विकास पांडे अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
प्रतिमाह 125 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन क्षमता मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5