नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने के लिए लोगों का लगा ताता, आगामी नगर पालिका चुनाव और लोकसभा के नजरिए से चुनाव को माना जा रहा है अति महत्वपूर्ण।
मिर्जापुर आज दिनांक 30 दिसंबर २०२२ बार शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उमर ओमर वैश्य परिषद् मिर्ज़ापुर एवम महिला मंडल मिर्ज़ापुर का वार्षिक चुनाव चौबेटोला स्थित राजगद्दी रामभवन पंचायती भवन में समाज के वरिष्ठ जनों के देख रेख में सम्पन्न हुआ । चुनाव अधिकारी विनोद कुमार ने चुनाव की औपचारिकता सम्पन्न कराते सर्व सम्मत से वर्ष २०२३ के अध्यक्ष के लिए प्रत्युष कुमार लोहिया के हुए नाम की घोषणा की जिसका अनुमोदन उपस्थित लोगो ने सर्व सम्मत से किया, अध्यक्ष के चुनाव से पूर्व नई कार्यकारिणी के कुल ३१ सदस्यों की टीम की घोषणा की गई, जो पूर्व के सामाजिक कार्यों में सदैव अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे है। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु राकेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष हेतु विष्णु गुप्ता महामंत्री हेतु राधेश्याम गुप्ता कोषाध्यक्ष हेतु लवकुश गुप्ता संयुक्त मंत्री द्वारा 1 अजय गुप्ता 2 रवि गुप्ता संगठन मंत्री हेतु नितिन गुप्ता प्रचार मंत्री (प्रकाशन एवम मिडिया) हेतु आनंदजी गुप्ता , आय व्यय निरीक्षक हेतु संजय गुप्ता वस्तु एवम कार्यक्रम व्यवस्थापक हेतु गप्पू (विकास), मिडिया प्रभारी हेतु गौरव उमर क्रमशः को चुना गया |
कार्यक्रम में मुख्यरूप से पुष्पेन्द्र गुप्ता, भारतभूषण राधेश्याम गुप्ता, सुनील गुप्ता विनय कुमार उमर, आनंद जी गुप्ता ज्ञानशंकर गुप्ता, डा० रामश्री गुप्ता आदि अनेक गणमान्य C समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। वही महिला मंडल के वार्षिक चुनाव में चुनाव अधिकारी सुमनलता गुप्ता की देख रेख में चुनाव सम्पन हुआ जिसमे अध्यक्ष साधना गुप्ता उपाध्यक्ष डाली गुप्ता और सीमा गुप्ता (शिल्पी) महामंत्री मधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष मंजू गुप्ता, संयुक्त मंत्री पुष्पलता गुप्ता, आय-व्यय निरीक्षक सीमा गुप्ता प्रचार मंत्री मनु – ओमर संगठन मंत्री बबिता गुप्ता कार्यकारिणी सदस्या रेखा को चुना गया ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रत्यूष लोहिया ने कहा कि समाज की उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे समाज को नई शक्ति ऊर्जा देने के अलावा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी समाज को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे ।उन्होंने कहा कि जनपद मिर्जापुर के बारह ब्लॉक व चार तहसील में समाज को और संगठित किया जाएगा।