समाचारप्रथम किस्त के रूप में 5.20 करोड़ रूपये अविमुक्त कर दिये-अनुप्रिया पटेल

प्रथम किस्त के रूप में 5.20 करोड़ रूपये अविमुक्त कर दिये-अनुप्रिया पटेल

9453821310-मीरजापुर। 1 अप्रैल-2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने चुनार के जरगो डैम से पटीहटा माइनर को लिप्ट करके पानी देने हेतु 24.55 करोड़ की परियोजना को लगातार प्रयास करके प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह से लगातार वार्ता कर स्वीकृत कराया |केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज जरगो डैम का निरीक्षण भी किया इसमें से 19 करोड़ रूपये मैकेनिकल विभाग खर्च करेगा और 6 करोड़ रूपये शिविल वर्क पर पर खर्च किया जायेगा प्रथम किस्त के रूप में 5.20 करोड़ रूपये अविमुक्त कर दिये गये है। इस परियोजना के पूर्ण होने से सरिया सोनपुर, बैरमपुर, शेखवां, ममनियां, एकली, बिन्दानपुरवा, अहीदुपुर आदि कई दर्जनों गांवो को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी और बार-बार सूखे से प्रभावित हो रहे क्षेत्र को निजात मिलेगा निरीक्षण में मुख्य रूप से अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, मेघनाथ पटेल, सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी आर0के0 बर्न, के0के0 सिंह, सिद्धनाथ सिंह, प्रहलाद सिंह, रमेश भाई पटेल, रमेश बहेलिया, बैजनाथ प्रजापति, अनूप जायसवाल, विवेक मौर्या, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहें।
————————————————————————————-
केन्द्रीय मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने ग्राम शेखवां, बैरमपुर, विकास खण्ड राजगढ़ में पूर्व प्रधान रमेश सिंह के आवास पर पत्थर व्यवसायीयो के प्रतिनिधि मण्डल मिला पत्थर व्यवसाइयों ने नई खनन नीति द्वारा उत्पन्न समस्याओं से केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को अवगत कराया श्रीमती पटेल जी ने पत्थर व्यवसाईयों के समस्याओं के हल का आश्वासन दिया केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चुनार मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं