समाचारप्रदेश उपाध्यक्ष श्याम धर दुबे ने सिटी ब्लॉक वार्ड नंबर 1 से...

प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम धर दुबे ने सिटी ब्लॉक वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ने का किया ऐलान ,मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

जनपद मिर्जापुर में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में एक से बढ़कर एक राजनीतिक दिग्गजों के अखाड़े में आने से चुनाव अत्यंत रोचक हो चला है ।मतदान और नामांकन की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गई है ,लेकिन उसके बावजूद भी चुनावी मैदान में ताल ठोकते दिग्गजों के नाम के आने से तमाम स्थानीय राजनीति में उलटफेर होने की भी संभावना प्रबल होती जा रही है ।जनपद मिर्जापुर के सिटी ब्लॉक वार्ड नंबर 1 से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष के नाम की चर्चा से स्थानीय समीकरण में विद्वानों के द्वारा हो रही चर्चा अब तेज हो गई। राजनीतिक क्षेत्र में पैठ रखने वालों की माने तो पंडित श्याम धर दुबे ने सिटी ब्लॉक में वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है ।संपूर्ण उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण साख रखने वाले श्याम धर दुबे के द्वारा सिटीब्लॉक में वार्ड नंबर 1 के चयन के पीछे श्याम धर दुबे के समर्थकों की माने तो कई महत्वपूर्ण कार्य उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर किया गया है। श्याम धर दुबे के समर्थकों की माने तो तमाम लोगों की मदद और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं जिसकी वजह से चुनाव जीतकर इलाके के लोगों के अलावा क्षेत्र के चौमुखी विकास को और प्रशस्त कर सके इसके लिए जन जन के पास वोट मांगने भी शीघ्र ही श्यामधर दुबे पहुंचेंगे। श्याम धर दुबे ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पार्टी में उनको और बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही थी लेकिन उन्होंने जनपद मिर्जापुर को ही अपने कार्य क्षेत्र में चयन किया है और पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य जीतने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भी पार्टी निर्देशों का पालन करते हुए व उनके समर्थकों के द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर तय किया जाएगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं