निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कालेज का का किया जायेगा निरीक्षण
मीरजापुर 28 मई 2022- प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल दिनांक 28 मई 2022 को सांय 07 बजे अपने आवास मार्ग एवेन्यू रोड लखनऊ से रायबरेली प्रतापगढ़, प्रयागराज भदोही होते हुये अपने स्टाफ कार द्वारा रात्रि 11ः45 बजे अष्टभुजा सर्किट हाउस मीरजापुर पहुॅचेंगे। दिनांक 29 मई 2022 को मंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम में पूर्वान्ह 10 बजे से स्थानीय योजनानुसार विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभाग किया जायेगा। इसी क्रम में निर्माणाधीन इंजीनिरिंग कालेज मीरजापुर का स्थलीय निरीक्षण भी किया जायेगा। सांय 08 बजे मंत्री जी अष्टभुजा सर्किट हाउस मीरजापुर से भदोही प्रयागराज प्रतापगढ़ रायबरेली होते हुये लखनऊ के लिये प्रस्थान किया जायेगा।
प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 29 मई को
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5