समाचारप्रधानमंत्री किसान निधि योजना में शत प्रतिशत छूटे किसानो को दिलाये योजना...

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना में शत प्रतिशत छूटे किसानो को दिलाये योजना का लाभ

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 29 जनवरी, 2021 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना में बैंको के द्वारा इन वैलिड दिखाये जाने तथा मिसमैच नामो को सही कर छूटे हुये किसानो को योजना का लाभ दिलाने के लिये बैंकर्स बैठक आहूत की गयी। बैठक में उप निदेशक कृषि डा0 अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि जनपद में कुल 2863 किसान को इन वैलिड व मिस मैच नाम होने के कारण योजना का लाभ नही मिल पा रहा है जिसमें 1731 किसान इन वैलिड एवं 1132 किसान मिस मैच में शामिल है। इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि योजना का प्रारम्भ हुये लगभग दो वर्ष पूर्ण होने वाले है। जिसमें किसानो को छोटी-छोटी गलतियो के कारण योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि सूची को लेकर सम्बन्धित बैंको एक-एक दिन अपने कम्प्यूटर आपरेटर को भेजकर नाम सही कराना सुनिश्चित कराये। उन्होने यह भी कहा कि आधार कार्ड पर अंकित नाम स्पेलिंग को ही बैंक में किसानो द्वारा खोले गये खाता के नाम से सही कराये ताकि उन्हे योजना का लाभ दिया जा सके। यह भी कहा कि पात्र कृषक के सामने पिता का नाम व मोबाइल नम्बर अवश्य लिखा जाय। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 01 फरवरी से ऐसे कमियो को संशोंधन कराये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे कृषक जिन्हे योजना के लिये पात्र चिहिन्त किया गया है और मिस मैच व इन वैलिड नाम को सम्बन्धित बैंक में अपना आधार कार्ड ले जाकर सही करा सकते हैं। इस कार्य हेतु उप निदेशक कृषि व्यक्तिगत रूचि लेकर कमियो को दूर कराये तथा छोटे किसानो को योजना का लाभ दिलवाये। बैठक में जिलाधिकारी ने बैको से आये पदोधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 योजना के स्वीकृति लाभार्थियो को समय से ऋण वितरण सुनिश्चित कराये। उन्होने यह भी कहा कि आगामी पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत जिन बैंको के द्वारा कर्मचारियो की फाडिंग नही करायी गयी है। वे 30 जनवरी के शाम 05ः00 बजे तक अनिवार्य रूप फीडिंग कराना सुनिश्चित करा लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपरजिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उप निदेशक कृषि डा0 अशोक उपाध्याय, एल0डी0एम0 के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं