प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जहां भारी संख्या लोग मौजूद रहे तो वही पूरा का पूरा चंदईपुर इलाका मैं जबरदस्त आवाजाही बनी रही। VIP , VVIP साधारण से साधारण मंत्री, नेता, कार्यकर्ता ,पत्रकार ,समस्त सरकारी मशीनरी की मौजूदगी में चोर उचक्के भी सक्रिय रहे । मिर्जापुर PWD विभाग के भूतपूर्व स्टोर बाबू जगदीश खरवार ने बताया कि वह उनकी पत्नी बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल थे भीड़ के चलते उनका पर्स भीड़ का फायदा लेते हुए चोरों ने उड़ा दिया |पीड़ित जगदीश सिंह खरवार अपने बिरादरी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी हैं उन्होंने बताया कि 7000 रुपया साथ में ATM व अन्य कागजात भी चोरों ने उड़ा दिए परेशान होकर अंत में घर वापसी हो गई |इसके अलावा भी कार्यक्रम स्थल पर सभा समाप्त होते ही गांव के कुछ बच्चे बुजुर्ग सभा स्थल पर लगे बोर्ड बैनर लोहे के फ्रेम उखाड़ कर लिए जाते दिखाई दिए| चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल खुफिया विभाग तमाम जांच एजेंसियां कैमरे, असलहे, पैरामिलिट्री फोर्स , फायर ब्रिगेड, आईजी ,डीआईजी ,कमिश्नर, सभी की मौजूदगी में चोरों ने भी अपना काम बखूबी किया जगदीश खरवार ने बताया कि₹7000 चुना लगने के पश्चात यह कार्यक्रम उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा|
होम समाचार