समाचारप्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयन होने के बाद भी आवास...

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयन होने के बाद भी आवास से वंचित-MIRZAPUR

दीया बनाकर दूसरों के घर में रोशन करने वाली प्रजापति दंपत्ति आज अज्ञानता के अंधेरे में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयन होने के बाद भी आवास से वंचित है व परेशान है ।दरअसल रीता प्रजापति पत्नी मनोज प्रजापति निवासी टंडन पुरी कॉलोनी बथुआ थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र की रहने वाली है । मनोज कुमार के नाम शहरी आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 1245 नंबर पर स्वीकृति हो जाने के पश्चात भी दलालों के चक्कर में पहली किस्त से वंचित है। रीता प्रजापति ने आरोप लगाया है कि उससे ₹10000 की मांग की जा रही है ना देने पर उसको लाभार्थी होने के बाद भी लाभ से वंचित रखा गया है इस विषय पर संबंधित अधिकारी से बात करने पर विभाग में तुरंत मनोज प्रजापति के अभिलेखों के जमा प्रपत्रों का जांच करने के उपरांत बताया कि 1 हफ्ते के अंदर-अंदर पहली किस्त की धनराशि ₹50000 मनोज प्रजापति के खाते में भेज दिया जाएगा |अभी तक रकम ना भेजने के पीछे मनोज प्रजापति का बैंक खाता डिटेल अपडेट ना होने की वजह से विलंब हुआ जो शीघ्र ही कार्यवाही कराते हुए लाभार्थी का लाभ संबंधित खाते में पहुंच जाएगा |साथ ही साथ अवगत कराया कि किसी भी व्यक्ति को बिचौलिए के चक्कर में पडने की जरूरत नहीं है सीधे कार्यालय आकर संपर्क करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं