मड़िहान मीरजापुर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति बालिका इंटर कॉलेज मड़िहान की प्रधानाध्यापिका रिचा पांडेय पर कार्यवाई नहीं की गई। जिससे लोगों में चर्चा है कि कहीं नवोदय विद्यालय की तरह इस मामले में भी लीपापोती करते हुए छोटी मछलियों तक ही मामला सीमित तो नही रह जाएगा और बड़े लोगों के खिलाफ कार्यवाई नहीं की जाएगी। बता दें कि 4 दिन पूर्व इसी विद्यालय की 107 मात्राएं 17 बीमार पड़ गई थी जिनमें से 3 छात्राओं की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिन का इलाज मंडली अस्पताल में चल रहा है बीमारी का कारण डॉक्टरों की टीम ने पानी की खराबी को बताया है लेकिन एक हफ्ते से छात्रों की तबीयत खराब थी लेकिन ऐसा क्या कारण था जो कि स्कूल प्रशासन ने इस बीमारी की सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी । क्या समय समय पर विद्यालय के छात्रों की निगरानी तथा उनका हाल चाल जानने का भी नहीं मिला था वक्त। क्या इसमें प्रिंसिपल की भूमिका पर सवाल नहीं उठते यह भी एक बड़ा प्रश्न है छात्रों के अभिभावकों का यह कहना है कि दोषियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाना चाहिए।
*प्रधानाध्यापिका पर कार्यवाई की मांग*
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5