समाचारप्रधान ढाबा संचालक के हत्या के मामले में पुलिस ने तीन को...

प्रधान ढाबा संचालक के हत्या के मामले में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार मिर्जापुर



वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*दिनांक- 09.12.2020*
*थाना को0 देहात के ग्राम बेलहरा मोंड के अन्तर्गत हुई पूर्व प्रधान की हत्या का पर्दाफाश, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अवैध तमंचा 03 कारतूस बरामद*
ज्ञातव्य हो दिनांक 20.11.2020 को समय लगभग 20.30 बजे थाना को0 देहात मीरजापुर के चौकी बरकछा क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों द्वारा राजेश यादव पुत्र स्व0 जोखु यादव (पूर्व प्रधान) निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर (47 वर्ष लगभग) को गोली मार दी गयी। जिनका ट्रामा सेन्टर बी0एच0यू0 वाराणसी उपचार के दौरान राजेश यादव की मृत्यु हो गयी थी,उक्त घटना के संबंध में मृतक के पुत्र शिवपाल यादव के तहरीर पर को0 देहात पर मु0अ0स0-312/2020 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम दो व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया था।विवेचना व भौतिक साक्ष्यों व पतारसी सुरागरसी से यह ज्ञात हुआ कि उक्त घटना जमीनों की प्लाटिंग में हस्तक्षेप, दबंगई न खऱीदने देने और पैसा हड़प लेने की वजह से हुई है। जिसमें अभियुक्तगण 1-बाबू खान उर्फ मो0 आजम पुत्र स्व0 फिरोज निवासी तरकापुर थाना को0 शहर मीरजापुर 2-अखिलेश दूबे पुत्र राम रेखा दूबे निवासी बिसुन्दरपुर थाना को0 शहर मीरजापुर द्वारा पूर्व प्रधान की हत्या की योजना बनायी गयी जिसमें कपिल चौबे उर्फ विनय कुमार पुत्र स्व0 हिंछलाल निवासी खम्हरिया थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर द्वारा गैग से संपर्क कर हत्या की सुपारी देकर शुटर उपलब्ध कराये गये। जिसमें मृतक पूर्व प्रधान के पूर्व वाहन चालक कृपाशंकर हरिजन पुत्र स्व0 लालजी निवासी गोड़टुटवा थाना को0 देहात मीरजापुर को योजना में शामिल कर लिये। और योजनाबद्ध तरीके से कृपाशंकर द्वारा बिना नाम पते के खरीदे गये मोबाईल व सिम कार्ड को हत्या की योजना को क्रियान्वित करने के लिए इस्तेमाल किया गया। ताकि धोखाधड़ी व कुटरचित तरीको सें पुलिस को धोखा दिया जा सके परन्तु मीरजापुर पुलिस सर्विलांस सेल द्वारा सारी गुत्थियों को सुलझाते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। जिससे बाबू खान उर्फ आजम,अखिलेश दूबे द्वारा पूर्व प्रधान राजेश यादव की हत्या जो कपिल चौबे उर्फ विनय कुमार व कृपाशंकर हरिजन की मदद से पेशेवर गैग को 06 लाख रुपये पर तय कर भाड़े के शुटरों से कराया जाना प्रकाश में आया है। दिनांक 08.12.2020 को घटना अनावरण में लगी थाना को0 देहात व स्वाट/ एसओजी टीम को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की घटना से संबंधित अभियुक्त बाबू खान उर्फ मो0 आजम फुलवरियां गांव के अपने निर्माणाधीन फार्म हाउस अपने साथियों के पर मौजूद है। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर हिकमत अमली से भागने का प्रयास कर रहे 03 व्यक्तियों को समय 17.55 बजे पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमश: बाबू खान उर्फ मो0 आजम, कपिल चौबे उर्फ विनय कुमार पुत्र स्व0 हिंछलाल चौबे, कृपाशंकर हरिजन पुत्र स्व0 लालजी बताया, जामातलाशी में बाबू खान के पास एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस एवं ZiOx-X13 कपंनी के मोबाईल का डिब्बा बरामद हुआ, कपिल चौबे के पास से एक अदद देशी तमंचा315 बोर व एक अदद कारतूस बरामद हुआ, कृपाशंकर के पास से की पैड मोबाईल बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर थाना को0 देहात पर अभियुक्त बाबू खान व कपिल चौबे के विरुद्ध मु0अ0स0-323/2020 व धारा 323/2020 अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया एवं पंजीकृत अभियोग में धारा 120 बी,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी।
*विवरण मजीद पूछताछ अभियुक्तगणः-*
गिरफ्तार अभियुक्त बाबू खान उर्फ मो0 आजम नें बताया की प्लाटिंग में हस्तक्षेप, दबंगई न खऱीदने देने और पैसा हड़प लेने की वजह से आजिज आकर मैने अखिलेश दूबे पुत्र राम रेखा दूबे नें मिलकर कपिल चौबे के माध्यम से पेशेवर गैगे के पेशेवर शूटरों से 06 लाख रुपये में करवाया था जिसमें से एडवांस में 02 लाख रुपया दे दिया गया है, हत्या में राजेश यादव (मृतक) के पूर्व ड्राइवर कृपाशंकर को मिलाकर लालच देकर मुखबीरी का काम कराया था।हत्या के एक दिन पूर्व से ही कपिल चौबे द्वारा भाड़े के शूटरों के साथ प्रधान की रेकी कर पहचान भी करायी गयी थी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-बाबू खान उर्फ मो0 आजम पुत्र स्व0 फिरोज मो0 निवासी तरकापुर थाना को0 शहर मीरजापुर। उम्र लगभग-38 वर्ष
2-कपिल चौबे उर्फ विनय कुमार पुत्र स्व0 हिंछलाल निवासी खम्हरिया थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर। उम्र लगभग-45 वर्ष
3-कृपाशंकर हरिजन पुत्र स्व0 लालजी निवासी गोड़टुटवा थाना को0 देहात मीरजापुर। उम्र लगभग-21 वर्ष
*आपराधिक इतिहास- (बाबू खान उर्फ मो0 आजम)*
1-मु0अ0स0-504/2006 धारा 302,201 भा0द0वि0 थाना को0 शहर मीरजापुर।
*आपराधिक इतिहास- (कपिल चौबे उर्फ विनय कुमार)*
1-मु0अ0स0-642/2016 धारा 386, 504,506 भा0द0वि0 थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
2-मु0अ0स0-643/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
3-मु0अ0स0-276/2008 धारा 309 भा0द0वि0 थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
4-मु0अ0स0-734/2016 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।

*विवरण बरामदगीः-*
1-एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस, ZiOx-X13 कपंनी मोबाईल का डब्बा (बाबू खान के पास से)
2-एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस, की पैड मोबाईल (कपिल चौबे के पास से)

*गिरफ्तारी का समय/स्थान-*
दिनांक 08.12.2020 को समय 17.55 बजे, फुलवरियां गांव बाबू खान का निर्माणाधीन फार्म हाउस
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण*
*थाना को0 देहात पुलिस टीम*
1-प्र0नि0 अभय कुमार सिंह थाना को0 देहात
2-उ0नि0 आलोक कुमार सिंह चौ0प्र0 बरकछा
3-उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौ0प्र0 गुरुसण्डी
4-का0 सुमित कुमार सिंह थाना को0 देहात
5-का0 विनय कुमार राय थाना को0 देहात
6-का0 नवदीप सिंह थाना को0 देहात
7-का0 धीरेन्द्र सिंह थाना को0 देहात
*स्वाट / सर्विलांस टीम*
1-उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
2- का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम
3-का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम
4- का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम
5-का0 राजेश यादव स्वाट टीम
6- का0 संदीप राय स्वाट टीम
7-का0 नितिल सिंह सर्विलांस टीम
8-का0 मिथिलेश यादव सर्विलांस टीम
9-का0 आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम
*एस0ओ0जी0 टीम*
1-उ0नि0 जयदीप सिंह एस0ओ0जी0 टीम
2-का0 अजय यादव एस0ओ0जी0 टीम
3-का0 मनीष सिंह एस0ओ0जी0 टीम
4-का0 भुपेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0 टीम
*नोट— उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10000./- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं