समाचारप्रधान समेत तीन पर हत्या का मामला दर्ज-mirzapur

प्रधान समेत तीन पर हत्या का मामला दर्ज-mirzapur

*न्यायालय के आदेश पर दो पूर्व प्रधान समेत तीन पर हत्या का मामला दर्ज*

फोन से बुलाया दूसरे दिन युवक का शव खेत से बरामद होने पर हत्या करने का लगा था आरोप

खोजबीन के बाद गत वर्ष इग्यारह सितम्बर 2016को मृतक का शव कीचड़ से सना खेत में मिला था।

थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गांव निवासी लाला कोल के पुत्र श्याम जी बाईस वर्ष को कुछ लोगो ने फोन पर बुलाया था।दारू मुर्गा के दौर में लोगो से अनबन हो गया।रात तक वापस घर नहीं आया तो दूसरे दिन खोजबीन में श्याम जी कोल का शव खेत में कीचड़ से सना औधे मुह पड़ा मिला था।परिजनों का आरोप है कि उसे पार्टी के बहाने बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गयी।पुलिस द्वारा कोई कार्यवायी न होने से असंतुष्ट परिजन कोर्ट की शरण में चले गए।न्यायलय के आदेश पर मड़िहान पुलिस ने पूर्व प्रधान अमरेश पटेल निवासी सुगापांख व अर्जुन पटेल निवासी पचोखरा खुर्द तथा संम्पत पटेल के खिलाफ साजिस के तहत हत्या करने की सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं