VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 16 जनवरी, 2021- कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआज आज मण्डलीय चिकित्सालय में स्थापित ट्रामा सेटर के सामने नवनिर्मित भवन में किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व मुख्य चिकित्साधिकाकरी डा0 पी0डी0गुप्ता के द्वारा पूजा पाठ व नारियल फोडने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व सभी अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुना गया। टीकाकरण के प्रथम चरण में सबसे पहले जिला चिकित्सालय के डा0 प्रदीप को टीका लगवाने सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रसन्नचित डा0 प्रदीप ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी व साइडइफेक्ट नहीं है, उन्होंने कहा कि सभी लोगों को टीका लगाया जायेगा, जो कारोना को जड से समाप्त करने का काम करेगा। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को बनाने सबसे पहले भारत के वैज्ञानिकों के द्वारा वैक्सीन तैयार किया गया जो सबसे सस्ता वैक्सीन भी लोगों को मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार जनपद के सभी लोगों को वैक्सीन लगााया जायेगा। वैक्सीन लगाने वाले बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थ। इस अवसर पर सीआईएस0 जिला अस्पताल डा0 कमल कुमार व अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे।
होम समाचार