छानबे प्रभारी निरिकछक ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्या रविवारको विन्ध्याचल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने गैपुरा व कलनागहरवार मे चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्या सुनी ।प्रभारी निरीक्षक
अशोक सिंह ने उपस्थित लोगो से कहा कि व शासन के मंशानुरूप महिला सुरक्षा व महिलाशशक्तिकरण के लिए महिलाओं को जागरूक करने करना है ।जन समस्याओं को सुना ।शेषधर कलना गहरवार के जमीनी विवाद को मौके पर जाकर समाधान का आश्वासन दिया इस अवसर पर चौकी प्रभारी गैपुरा यादवेन्द्र पाडे राम सागर मंगला दूबे उद्वव दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
प्रभारी निरिकछक ने चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्या-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5