
दिनांक 01.07.2022 को समय करीब 20.00 बजे राम बिन्द पुत्र स्व0 बंशीधर बिन्द निवासी नेवरिया थाना मेजा जनपद प्रयागराज हालपता पोर्टल रेलवे स्टेशन कैलाहट थाना चुनार मीरजापुर का कलकलीया नाला मे शव होने की सूचना प्राप्त हुयी । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार मय पुलिस बल मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।