समाचारअपना ज़िलाप्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया...

प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया


मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओ के खाते में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रथम चरण की
छात्रवृत्ति की आनलाइन भेजी धनराशि

विभिन्न जनपद के छात्रो से किया वर्चुअल सवांद

मीरजापुर एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओ को दिया गया छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र

मीरजापुर 02 दिसम्बर 2021- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज लखनऊ स्थित अपने आवास से समाज कल्याण विभाग, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जन जाति विकास कल्याण विभाग के द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रथम चरण की छात्रवृत्ति 12.17 लाख छात्र-छात्राओ को रूपये 458.66 करोड़ की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रदेश के पात्र छात्र-छात्राओ के खातो में आनलाइन हस्तान्तरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कई जनपदो के छात्र-छात्राओ से वर्चुअल सवंाद कर छात्रवृत्ति की उपयोगिता का सदुपयोग, पढाई के लिये करने तथा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने क्षेत्र के गौरव को बढ़ाने के लिये शुभकानायें दी। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा संाकेतिक रूप से 05 छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। इस असवर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी युवा छात्र छात्राओ जिन्हे आज छात्रवत्ति उपलब्ध करायाी जा रही है हृदय बधाई एवं शुभकामनाये देता हॅू। उन्होने कहा कि अक्टूबर माह में लगभग 57 लाख छात्रो को छात्रवृत्ति की किश्त भेजी गयी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण बड़ी संख्या में स्कूल कालेज प्रारम्भ न होने पाये थे। देर छात्रो के प्रवेश के कारण छात्रवृत्ति को अलग-अलग किश्तो में भेजा जा रहा हैं। उन्होने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि 12,17,6,31 छात्रो को 458.66 करोड़ की धनराशि आज छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में उपलब्ध करायी जा रही है। छात्रवृत्ति से छात्रो को अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में काफी मद्द मिलेगी यह प्रसन्न्ता का विषय हैं। उन्होने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओ को पहुॅचाने का कार्य हो रहा है। अनुसूचित जाति/जन जाति, अल्प संख्यक, पिछड़ी जाति समेत सभी जाति के छात्रो के लिये मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था हो इसके लिये अभ्युदय योजना प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। वर्तमान में यह योजना 18 जनपदो में संचालित हो रही है। मा0 मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियो से कहा कि सभी 75 जनपदो में इसे चलाने की आवश्यकता हैं।
मीरजापुर एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार छात्रवृत्ति वितरण समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि जनपद मीरजापुर में अनुसूचित जाति के 4495 छात्र-छात्राओ को 11763875 रूपये की धनराशि तथा 1870 सामान्य वर्ग छात्र-छात्राओ को 6607226 रूपये की धनराशि एवं अनुसूचित जाति के 09 छात्र-छात्राओ को 27515 रूपये की धनराशि उनके खातो में भेजा जा चुका हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं