समाचारप्रशव पीड़ा से कराह रही प्रसूता का निजी वाहन में हुआ प्रसव-MIRZAPUR

प्रशव पीड़ा से कराह रही प्रसूता का निजी वाहन में हुआ प्रसव-MIRZAPUR

मडिहान-गुरुवार की सुबह बभनीथपनवा गांव निवासिनी सीता पत्नी पिंटू कोल तेईस वर्ष प्रशव कराने न्यू पीएचसी गोपलपुर पहुचे तो अस्पताल के गेट पर ताला जड़ा था।गेट बंद देख परिजन हंगामा करने लगे।हंगामा की सुचना के दो घंटे बाद चौकीदार पंहुचा। गेट खुलने के पहले ही पीड़ा से कराह रही महिला बाहन में बच्चे को जन्मा।
परिजनों ने बताया कि सुबह दर्द बढ़ने पर प्रसूता को गोपलपुर स्थित न्यूपीएचसी लाया गया। वहां ताला लटकता देख लोग परेशान हो गए।
घंटो बाद पहुंचा चौकीदार रामनरेश गेट खोलकर जच्चा बच्चा को अस्पताल के अंदर दाखिल कराया।
डॉक्टर भानु प्रताप सिंह से पूछे जाने पर कहा की हमारी डियूटी आठ से दो बजे तक है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं