समाचारप्रशिक्षण मजाक बन कर रह गया है -MIRZAPUR

प्रशिक्षण मजाक बन कर रह गया है -MIRZAPUR

छानबे। छानबे ब्लाक मुख्यालय पर 25अप्रैल से चल रहे ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण मजाक बन कर रह गया है । दूसरे चरण के अंतिम दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई के चिकित्सा प्रभारी डा मुकेश कुमार ने ग्राम पंचायत के प्रबंधन समिति के अध्यक्षों को स्वास्थ्य योजना की जानकारी दी और उनके दायित्व के बारे मे बताया ।बता दे कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के जल प्रबंधन समिति निर्माण कार्य समिति तथा स्वास्थ्य एवम् कल्याण समिति के अध्यक्षों को विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है ।लेकिन दो चरण मे एक भी दिन जल निगम तथा ग्राम अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता दिखाई नहीं दिए ।ए डी ओ पंचायत विनोद कुमार गौड द्वारा ही अल्प समय मे पंचचायती राज ब्यवस्था की ही जानकारी दी गई ।महत्व पूर्ण बात यह भी है कि आज तक दो चरणों मे 195लोगों को प्रशिक्षित करना था लेकिन 65ग्राम पंचायतों से सिर्फ 57लोगों को ही प्रशिक्षण दिए जाने की बात बताई गई ।सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार गौड ने बताया कि लोगों को सूचना तो भेजी जा रही नहीं आ रहे है ।प्रशिक्षण के दौरान विजय चौरसिया शेष नारायण सिंह सहित 27 सदस्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं