समाचारअपना ज़िलाप्रसिद्ध कैरियर काउंसलर ने बताए कैरियर के बहुत विकल्प-MIRZAPUR

प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर ने बताए कैरियर के बहुत विकल्प-MIRZAPUR

प्रायः इण्टर पास करने के बाद ज्यादातर छात्रों के सामने अपने कैरियर चुनाव से सम्बंधित बड़ा मसला बच्चों के साथ उनके अभिवावक के सामने भी रहता है की, १२वीं पास कर लेने के बाद कौन सा कोर्स व लाइन बच्चों के लिए ठीक रहेगा, जिसमे बच्चों का रुचि भी रहे और बेहतर परिणाम भी आये| इसके लिए बजाज स्कूल के द्वारा प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर को स्कूल में आमंत्रित किया गया था,जिसमे विद्यालय में कक्षा- 10, 11 एवं 12 के बच्चों की कैरियर काउंसिलिंग हुई। प्रसिद्ध कैरियर काउंसलर तरूण रविन्द्रन, (नई दिल्ली) ने बच्चों को 12 वीं पास करने के बाद कैरियर के बहुत सारे विकल्प बताए। बच्चों को अपनी रूचि एवं क्षमता को ध्यान में रखते हुए नई दिषा में कैरियर बनाने का सुझाव दिया।संस्था के डायरेक्टर परितोश बजाज एवं प्रधानाचार्या षिवानी कौषिक भी उपस्थित थी|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं