समाचारप्रसिद्ध विजयदशमी का मेला इस बार होगा दिव्य भव्य व डिजिटल स्वरुप:...

प्रसिद्ध विजयदशमी का मेला इस बार होगा दिव्य भव्य व डिजिटल स्वरुप: ई. विवेक बरनवाल



नौग्रहो और देवाधिदेव के आशीष से 90 पदाधिकारियों की कमेटी पूर्वांचल प्रसिद्ध विजयदशमी मेले को देगी दिव्य भव्य व डिजिटल स्वरुप: ई. विवेक बरनवाल
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के वर्ष 2022-23 की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की प्रथम बैठक 
उपाध्यक्ष प्रेमशिला सिंह एवं सनत केशरी कमेटी में शामिल, कमेटी में अब 90 पदाधिकारी 

मिर्जापुर।
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के वर्ष 2022-23 की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार को देर शाम श्री पंचमुखी महादेव मंदिर के सत्संग हॉल में कमेटी के संरक्षक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं नवनियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित संरक्षक गण एवं कार्यकारिणी के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को अंगवस्त्र से सुशोभित करके सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी गई। 
 
अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल ने कहा कि इस वर्ष विराट संख्या (90) वाली कमेटी नौ ग्रहों और देवाधिदेव महादेव के आशीर्वाद एवं कमेटी के प्रत्येक सदस्य के सहयोग एवं समर्पण के बल पर पूर्वांचल के सर्व प्रसिद्ध विजय दशमी मेले को दिव्य एवं भव्य स्वरूप के साथ लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही मेले को डिजिटल स्वरूप देने का प्रयास है। कमेटी के द्वारा विगत ४३ वर्षों से विजयादशमी के दिन आयोजित होने वाले पुर्वांचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेलें में सभी पदाधिकारी अपना भरपूर सहयोग दें। 

  महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी ने कमेटी के स्थापना काल से लेकर अब तक के इतिहास एवं पंचमुखी महादेव के पौराणिक महत्त्व से लोगों को परिचित कराया। महामंत्री ने बताया कि 88 पदाधिकारियों वाली कमेटी में दो और नाम उपाध्यक्ष प्रेम शिला सिंह और सनत केशरी के शामिल किए जाने के बाद पदाधिकारियों की संख्या 90 हो गई है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कमेटी के इतिहास से अवगत कराया। कमेटी के संरक्षक श्याम बिहारी खंडेलवाल एवं सतीश चंद्र सर्राफ ने मेलें के आयोजन पर चर्चा की एवं सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि मेलें के आयोजन में तन मन धन से सहयोग करें एवं और रामभक्तो को जोड़ें। कमेटी के महामंत्री अक्षयवर नाथ केसरवानी एवं कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी आए सदस्यों को धन्यवाद कहा। 
       बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक श्याम बिहारी खण्डेलवाल, संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ, उपाध्यक्षगण क्रमशः कौशल कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अजय शुक्ला, संजय यादव, डॉ० सीएल बिंद, प्रणेश प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, पंकज सिंह चन्देल, अजय उपाध्याय, संतोष सिंह, प्रसून पुजारी, श्वेता गुप्ता, गौरव बरनवाल, अनंत राज भण्डारी, महावीर सेठिया, श्रीगोपाल सोनी, राजेश कुमार, गोपाल अग्रवाल, प्रत्याशी टण्डन, सुशील झुनझुनवाला, शशांक टण्डन, शिव नरायन तिवारी, गायत्री देवी यादव, विनय कुमार पाण्डेय, मंत्री गण क्रमशः अखिलेश अग्रहरी, प्रतीक अग्रवाल, प्रसुन पाण्डेय, अविनाश सिंह यादव, राजुल अग्रवाल, दीपा उमर, मयंक जैन, राजेश सिंह, अमित सिंह चन्देल, अमरेश चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती कामिनी पाण्डेय, भावना बरनवाल, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, विरेन्द्र मौर्या, हरिशंकर मोटवानी, सत्येन्द्र कुमार पांडेय, विशाल गोयल, पवन मालवीय, डॉ० जेके जायसवाल, आलोक कुमार पाठक, राधेश्याम गुप्ता, विनय केशरी, सत्यनरायन केशरवानी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, आय-व्यय निरीक्षक अनुप सर्राफ, मेला प्रभारी गण क्रमशः राजेश सोनकर (सभासद), मयंक गुप्ता, संतोष कुमार उमर (पत्रकार), प्रदीप गुप्ता, रतन गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्रीगण क्रमशः अभिषेक कुमार सिंह, सुजीत बरनवाल, विवेक अग्रवाल, किशन कुमार गुप्ता, भरत लाल उमर, सूचना प्रसारण मंत्री शिवम कसेरा, अमित गोयल, मन्दिर व्यवस्थापक लवकुश उमर, सह मन्दिर व्यवस्थापक विपिन कुमार, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरी, सह मीडिया प्रभारी धीरज केशरवानी, संगठन मंत्री गण दीपक अग्रवाल, मधु श्रीवास्तव, अनुज उमर, कमलेश मौर्या, राजेश केशरी, सौरभ मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी, त्रिलोकी नाथ, संतोष गुप्ता (संतोष इलेक्ट्रिक), धवल जैसवाल, मृदुल मेहरोत्रा एवं कार्यकारणी सदस्य पुनीत अग्रवाल, पुलक श्रीवास्तव, हेमन्त सर्राफ, अशोक यादव (सभासद), मनोज अग्रवाल, कन्हैया लाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, शुभम गौड, अंजनी गुप्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता इंजीनियर विवेक बरनवाल एवं संचालन संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ एवं महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरि ने दी है। 

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं