जिलाध्यक्ष ई.रामलोटन बिंद ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
लखनऊ, 14 मार्च
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद में ओलावृष्टि व भारी बारिश की वजह से हुई मौतों पर गहरा दु:ख प्रकट किया हैं एवं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की हैं। श्रीमती पटेल की तरफ से पार्टी के जिलाध्यक्ष ई.रामलोटन बिंद ने शनिवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरा शोक प्रकट किया और उन्हें प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि जनपद में बेमौसमी मूसलाधार बारिश, आंधी-तुफान व ओलावृष्टि की वजह से 12 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष ई. रामलोटन बिंद ने कार्यकत्र्ताओं संग पोस्टमार्टम हाउस जाकर मृतकों के शवों का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करने के लिए प्रशासन से बात की। साथ ही उन्होंने प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने के संबंध में अधिकारियों से बात की। इस मौके पर रामवृक्ष बिंद, संतोष पटेल, अनिल पटेल एवं रतन सिंह सहित जिले के कई कार्यकत्र्ता उपस्थित थें
होम समाचार