14 जून 2019 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन व द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन मिर्ज़ापुर शाखा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर को दिया कि मिर्ज़ापुर पुलिस द्वारा डॉ अरविंद श्रीवास्तव के प्रकरण में अबतक प्राथमिकी न दर्ज किये जाने पर काली पट्टी बांध कर रोष व्यक्त किया।
प्राथमिकी न दर्ज किये जाने पर काली पट्टी बांध कर रोष व्यक्त किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5