समाचारप्राथमिक विद्यालय बरकछा का औचक निरीक्षण-बच्चों संग खाया खाना-MIRZAPUR

प्राथमिक विद्यालय बरकछा का औचक निरीक्षण-बच्चों संग खाया खाना-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल अपने निरीक्षण के क्रम थाना कटरा से निकल कर सीधे सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बरकछा में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी के पहुॅचने पर कुछ छात्र गेट के बाहर सडक पर खेलते हुये मिल जिस पर प्रधानाध्यापक को बुलकार कडी फटकार लगायी गयी तथा कहा कि गेट को बन्द रखा जाये। इस दौरान अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर देखने पर गीता देवी प्रधानाध्यापक, प्रेमलता सहायक अध्यापक, रंजना सिंह सहायक अध्यापक, साधना देवी सहायक अध्यापक तथा ज्योति गुप्ता सहायक अध्यापक व एक श्ज्ञिक्षा मित्रा सभी उपस्थित मिले। अध्यापकों के द्वारा एमडीएम में बने सब्जी रोटी को बच्चों को खिलाने की तैयारी की जा रही थी जिस पर जिलाधिकारी स्व्यं बच्चों के बीच टाट-पट्टी पर बैठ गये और एक थाली में सब्जीे राटी मंगवाया और बच्चों के साथ खाने लगे। जिलाधिकारी को अपने साथ खाना खाता देख बच्चें में उत्साह दिखा। खाना खाकर जिलाधिकारी ने कहा कि सब्जी व रोटी की गुणवत्ता ठीक बताया परन्तु सब्जी में टमाटर व अन्य मिक्स सामान और डालने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अध्यापकों से दीक्षा एप् चलाने के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी विकास खण्ड सिटी के ही प्राथमिक विद्यालय ग्राम सभा पहाडी में जाकर निरीक्षण किया, स्कूल में कुछ ही देर पहले छात्र खाना खा चुके थे इस स्कूल में सब्जीयुक्त दाल तथा रोटी बनाया गया था, बचे खाना का गुणवत्ता की जाॅंच के लिये जिलाधिकारी ने अपने साथ उपस्थित जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय से एमडीएम का खाना खाने को कहा कि जिसकी गुणवत्ता ठीक बतायी गयी। स्कूल में कुल 162 नामांकित छात्र हैं जिनमें से 88 उपस्थित पाये गये। इस दौरान स्कूल के दीवालों पर रंगाई व चित्रकारी देख जिलाधिकारी ने प्रशंसा भी की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं