समाचारप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा में जांच के दौरान दो डॉक्टर मिले अनुपस्थित,...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा में जांच के दौरान दो डॉक्टर मिले अनुपस्थित, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र पटेहरा कला का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण मीरजापुर , 11 जुलाई , 2020 ( कोविड -19 के दृष्टिगत शासन से जनपद मीरजापुर के लिये नामित नोडल अधिकारी / विशेष सचिव सूचना उ 0 प्र 0 शासन ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा कला का पूर्वाह्न 11.14 बजे निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डा 0 सत्य प्रकाश , डा 0 प्रकाश यादव संविदा पर अनुपस्थित पाये गये । इनकी अनुपस्थिति का कारण पूछने पर प्रीारी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यालय पर ड्यूटी लगायी गयी है और रजिस्टर में अंकित भी किया गया है । विभिन्न अनुभागों व वार्डों का निरीक्षण किया गया । हेल्प डेस्क इन्ट्री प्वांट पर लगाया गया है यहां पर डा 0 उषा देवी एवं डा 0 एच 0 एन 0 सिंह उपस्थित थे । इन्ट्री प्वांट पर हेल्प डेस्क का बैनर लगा पाया गया । यहा पर आवश्यक सामग्री सेनीटोइजर , आक्सीमीटर एवं इन्फारेड थर्मामीटर के साथ हेल्प डेस्क संचालित किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान रजिस्टर पंजीयन काउण्टर देखा गया जिस पर 06 मरीजों का पंजीकरण किया गया है , दवा वितरण काउण्टर पर निरीक्षण के समय तक 08 मरीजों को विभिन्न प्राकर की दवा वितरण की जा चुकीथी । जाँच कक्ष के निरीक्षण के समय किसी मरीज का सेम्पल नहीं लिया गया था । ओ 0 पी 0 डी 0 कक्ष में 06 मरीजों का परीक्षण किया जा चुका था यहा पर डा 0 एच 0 एन 0 सिंह एवं डा 0 उषा देवी उपस्थित रही । डिलेवरी , एक्सरे कक्ष , एम्बुलेन्स सेवा आदि का निरीक्षण किया गया , तथा साफ – सफाई के निर्देष दिये गये ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं