*बी एड के प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित*
कैलहट (मिर्जापुर ) रामललित सिंह पी.जी.कॉलेज कैलहट के बी.एड.तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 7 फरवरी व 8 फरवरीको सुबह 10बजे से विद्यालय पर होगी ।इस आशय की जानकारी प्राचार्य डा.महेंद्र प्रताप सिंह ने दी है। साथ ही रामललित सिंह महिला महाविद्यालय कैलहट के बी. एड.प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 11 फरवरी को महाविद्यालय में सुबह 9:30 बजे से होगी ।इस आशय की जानकारी प्राचार्य डा.रमेश यादव ने दी ।