समाचारप्रारंभिक सहकारी समितियों के सामान्य निकाय के निर्वाचन हेतु अभिलेख 06 फरवरी...

प्रारंभिक सहकारी समितियों के सामान्य निकाय के निर्वाचन हेतु अभिलेख 06 फरवरी तक कराएं उपलब्ध*


मीरजापुर 02 फरवरी 2023- जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी/सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन आयुक्त, उ०प्र०राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग, लखनऊ द्वारा सहकारिता, आवास, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी तथा ग्रामोद्योग, दुग्ध, रेशम तथा उद्योग विभाग की निर्वाचन योग्य समस्त प्रारम्भिक सहकारी समितियों (सहकारिता विभाग के सहकारी संघ एव क्रय विक्रय को छोड़कर) के सामान्य निकाय के गठन हेतु प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु दिनांक 06.03.2023, प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु दिनांक 18.03.2023 एवं सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु दिनांक 19.03.2023 की तिथियां नियत की गयी है। निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 27.02.2023 से प्रारम्भ है। अतः उक्त विभाग से सम्बन्धित योग्य समस्त प्रारम्भिक सहकारी समितियां निर्वाचन कराने हेतु निम्नलिखित अभिलेख दिनांक 06.02.2023 तक प्रत्येक दशा में इस कार्यालय में उपलब्ध करायें। निर्वाचन शुल्क रू0 1250 / – उ0प्र0 राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के पक्ष में पंजाब नेशनल बैंक सिविल लाइन मीरजापुर में खुले निर्वाचन खाता संख्या- 3866000400084636 में जमा करने की प्राप्ति रसीद, समिति का प्रस्ताव, समिति की उपविधि / निबन्धन प्रमाण पत्र, समिति के सदस्यों की सूची, समिति का कार्यक्षेत्र, समिति का अद्यतन संतुलनपत्र, समिति का आडिट वर्ष 2021-22,7- समिति का पूर्व निर्वाचन परिणाम उपलब्ध कराएं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं