समाचारप्रार्थना-पत्रो का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करें ताकि फरियादियो को...

प्रार्थना-पत्रो का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करें ताकि फरियादियो को बार-बार भटकना न पड़े -जिलाधिकारी


सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना-पत्रो का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करें ताकि फरियादियो
को बार-बार भटकना न पड़े -जिलाधिकारी
तहसील चुनार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुनी गयी जन समस्याये, प्राथमिकता पर निस्तारण के दिये गये निर्देश
तहसील चुनार में प्राप्त 87 प्रार्थना पत्रो में 05 का मौके पर किया गया निस्तारण, वही तहसील सदर में प्रात्त
93 प्रार्थना पत्रो 02 का मौके पर निस्तारण
मीरजापुर, 04 सितम्बर 2021। शासन की मंशा है कि जनपद के दूर दराज से आने वाले समस्याग्रस्त फरियादियो के समस्याओ का तहसील स्तर पर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो तभी तहसीलो मंे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य पूरा होगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतो/समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायें ताकि फरियादियो को बार-बार जिला मुख्यालय व तहसील पर भटकना प पड़ें। उक्त विचार जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज तहसील चुनार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में व्यक्त करते हुये अधिकारियो को निर्देशित भी किया कि प्रार्थना-पत्रो को गम्भीरता से लेते हुये निस्तारण करें। जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमा सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज तहसील चुनार में आये फरियादियो की समस्याओ को सुना तथा उसके निस्तारण के लिये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को प्रेषित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायते जमीन विवाद, पैमाइश, अवैध कब्जा आदि से सम्बन्धित प्राप्त होने पर उपस्थित तहसीलदार को निर्देशित किया कि लेखपाल व कानूनगो ऐसे प्रकरणो को मौके पर जाकर जमीनी स्तर पर निष्पक्ष जाँच करे तथा समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें। उन्होने कहा कि निस्तारित प्रकरणो के बाद पुनः यदि फरियादी अपने शिकायत को लेकर तहसील दिवस में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अतएव निस्तारण के समय गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई समाधान/आई0जी0आर0 प्रणाली के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रो को भी अधिकारी अपने विभागीय पोर्टल पर प्रतिदिन देखते हुये प्राप्त प्रार्थना पत्रो को 03 दिवस में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। प्रार्थना पत्रो के डिफाल्टर होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
समाधान दिवस में ग्राम मला घुईली निवासी तिलकधारी सिंह (दिव्यांग)ने लेखपाल द्वारा एकपक्षीय गलत रिपोर्ट लगा देने पर विपक्षी जबरदस्ती जमीन कब्जा करने की शिकायत की तथा ग्राम हटिया निवासी जय प्रकाश सिंह ने उनके भूमिधरी भूमि पर खेती करने में कुछ लोगो द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की शिकायत, बहरामगंज निवासी रामजी ने भूमि विवाद से सम्बन्धित तथा राम नरेश पुत्र रामलाल निवासी चुनार ने शिकायत की 11 हजार वोल्टेज के तार गिरने से उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी जिसकी सहायता राशि के लिये प्रार्थना-पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारी को मामले को गम्भीरता से लेते हुये निस्तारण के निर्देश दिये। तहसील चुनार में प्राप्त 87 प्रार्थना पत्रो में 05 का मौके पर किया गया निस्तारण, वही तहसील सदर में प्रात्त 93 प्रार्थना पत्रो 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील चुनार में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, तहसीलदार अरूण गिरी, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं