प्रार्थी के पास पैसा नहीं है इसलिए नहीं हो रही है सुनवाई -राजेश

31

मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के निवासी राजेश पुत्र राम नरेश ने विंध्याचल परिक्षेत्र व समस्त जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर पैरवी करते करते अजीज आकर आत्महत्या करने का मन बना रहे है |आत्महत्या करने का पत्र लेकर जिला कलेक्ट्रेट में घूमते नजर आए राजेश |दिनांक 22 ,२,019 को प्रार्थना पत्र के माध्यम से राजेश ने आरोप लगाया है की की उसके रास्ते में विपक्षियों के द्वारा रास्ता रोककर मकान बनाए जाने से प्रार्थी का आवागमन बाधित हो रहा है इसकी शिकायत तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से की गई मगर कोई सुनवाई नहीं होने की वजह से प्रार्थी टूट चूका है । लिखे हुए पत्र के मुताबिक प्रार्थी गरीब परिवार से है और विपक्षी पर किसी भी प्रकार के पत्रकार का कोई असर न पड़ने से पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेने पर विचार कर रहा है| प्रार्थी के मुताबिक 3 महीने से प्रार्थी प्रार्थना पत्र लेकर जगह-जगह दौड़ रहा है ₹300 प्रति रोज के हिसाब से अगर मजदूरी भी करता तो ₹27000 जो मेहनत से कमाता और परिवार को भोजन कराता | राजेश का कहना है की पिछले 3 महीने से लगातार दौड़ते दौड़ते परिवार भी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है राजेश ने मीडिया को पत्र सौंपते हुए उम्मीद जताया कि शायद बड़े व जिम्मेदार अधिकारी तक बात पहुंचे और उसके साथ न्याय हो सके।