समाचारप्रार्थी ही निकला अपराधी -MIRZAPUR

प्रार्थी ही निकला अपराधी -MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर जिला महिला अस्पताल से 1/१२/२०१६ को बच्चा गायब होने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी थी| और तम्माम लोगो की शंका बढ़ गयी थी की जिला मिर्ज़ापुर महिला अस्पताल में बच्ची को चोरी करने वाला गिरोह सक्रीय हो गया है, लेकिन कलानिधी नैथानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का दायरा लोक लज्जा से भी जोड़कर देखा क्योकी मामला सामान्य डिलवेरी का नहीं था जो बच्चा गायब हुआ था उसको समाज नाजायज औलाद की संज्ञा देता है, क्योकी बच्ची की माँ को शादी का झांसा देकर जो पड़ोसी युवक उसके साथ मजे लेता रहा वो गर्भ ठहरने के उपरांत शादी से इंकार करता गया | और इधर वो बचे की माँ बन गयी बिन ब्याही माँ या कुँआरे होने के उपरांत माँ बन जाना परिवार वाले बर्दास्त नहीं कर पा रहे थे,और अस्पताल में नाटक करने लगा की बच्चा गायब हो गया लिहाज लड़की के पिता और भाई ने मिलकर साजिश किया की नवजात बची को सुनीता यादव हालिया निवासी को दे दिया| फिलहाल पुलिस ने बच्ची को गायब व अपहरण करने के आरोप में लड़की के पिता कलंदर व लड़की के भाई मिथुन व सुनीता यादव को गिरफ्तार करके मामले से पर्दा उठा दिया है |लोक लज्जा कितना खतरनाक होता है इसका अंदाज लोग इस घटना के बाद आंक रहे है मिथुन के पड़ोसियों ने कहा की यही कारन है की कुआरी माँ बनी अपनी बेटी को कलंदर कोल पडरी इस्थित सरकारी अस्पताल में जो की उसके घर के ठीक बगल में है नहीं भर्ती कराया |और कलंदर अपनी लड़की को मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल में ले गया था जिससे गाव में अपनी इज्जत बची रहे |लेकिन उसको सफलता नहीं मिली | बच्चे की सुरक्षा और संरक्षा मद्देनज़र बाद बरामदगी मेडिकल कराया गया सीडब्ल्यूसी के प्रबंधक कन्हैया अग्रहरि व पुष्पा चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं