समाचारप्रिंस कुमार व अर्जुन सोनकर ने जनपद का नाम देश में रौशन...

प्रिंस कुमार व अर्जुन सोनकर ने जनपद का नाम देश में रौशन किया -अनुप्रिया पटेल

सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्ऱेन 2018 के लिए जनपद के दो छात्रों के चयन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बधाई देते हुए कहा -जनपद के छात्रों के लिए दोनों मेधावी बच्चे रोल मॉडल का काम करेंगे|

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल ;एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जनपद के दो मेधावी छात्रों प्रिंस कुमार और अर्जुन सोनकर के सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन 2018 में चयनित होने पर बहुत.बहुत बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की हैं।
मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि मिर्जापुर जनपदवासियों के लिए ये गौरव का पल है। आज हमारे जनपद के दो मेधावी छात्रों प्रिंस कुमार और अर्जुन सोनकर का ष्सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन 2018 के लिए चयन हुआ है। इन दोनों मेधावी बच्चों के चयन से जनपद के बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी।
अपना दल ;एस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि सीएसआईआर इनोवेशन अवार्ड फॉर स्कूल चिल्ड्रेन 2018 में कुल 11 बच्चों का चयन हुआ है। इनमें से दो बच्चे मिर्जापुर जनपद के रहने वाले हैं। अहरौरा निवासी प्रिंस कुमार ने तीसरा स्थान और अर्जुन सोनकर ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। प्रिंस कुमार ने धान में होने वाले घास को खत्म करने के लिए मशीन और अर्जुन सोनकर ने मिनी रोटावेटर का नया मॉडल तैयार किया हैए जो किसानों के लिए सहायक है। इन मेधावी बच्चों को 26 सितंबर 2019 को विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री पुरस्कृत करेंगे। तृतीय पुरस्कार के तहत 30 हजार रुपए और चौथे पुरस्कार के तहत 20 हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं