जनपद मीरजापुर
दिनाक- 10.10.2021
*प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता 17 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया*
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक 10.10.2021 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 17 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया, मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है-
1-प्रथम पक्ष- स्वामी प्रसाद मौर्या पुत्र हरिशचन्द्र निवासी पथरौरा थाना मड़िहान मीरजापुर ।
द्वितीय- ऑचल मौर्या पुत्री बृजनाथ निवासिनी मझिगवा थाना हलिया मीरजापुर।
2-प्रथम पक्ष-रिजवाना वेगम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासिनी जसोवर थाना को0देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष-हसरत अली पुत्र महरूम बुल्ला मास्टर निवासी इमामबाड़ा थाना को0कटरा मीरजापुर।
3-प्रथम पक्ष- मीनू सिंह पुत्री अर्जुन सिंह निवासिनी अनन्तपुर थाना कछवा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- दिनेश सिंह पुत्र स्व0 घुम्मन सिंह निवासी पुराजगरनाथ थाना मेजा प्रयागराज।
4-प्रथम पक्ष- आरती देवी पुत्री रमाकान्त निवासिनी रामनगर सिरसा प्रयागराज।
द्वितीय पक्ष- सुरेश विन्द पुत्र भोलानाथ निवासी बेलवारिया थाना को0देहात।
5-प्रथम पक्ष-कमलेश कुमार पुत्र देवी प्रसाद निवासी महुअट थाना लालगंज मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष- मनीषा पुत्री विजय कुमार निवासिनी देवरी थाना मड़िहान मीरजापुर।
6-प्रथम पक्ष-रामेश्वर पुत्र नन्दलाल निवासी लालडिग्गी थाना को0कटरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- सुमन देवी पुत्री काशी निवासिनी पड़री मीरजापुर।
7-प्रथम पक्ष-वर्षा पटेल पुत्री रमेश निवासिनी तोता थाना हलिया मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- दिनेश पटेल पुत्र रामगणेश निवासिनी मनिगढ़ा थाना हलिया मीरजापुर।
8-प्रथम पक्ष-पूजा पत्नी निलेश निवासिनी तोता थाना हलिया मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- निलेश पटेल पुत्र रामगणेश निवासी मनिगढ़ा थाना हलिया मीरजापुर।
9-प्रथम पक्ष-सुषमा मौर्या पुत्री अन्नतु निवासी छितमपुर थाना को0देहात मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- शिवलाल पुत्र कुबेर निवासी कुचईपुर थाना लालगंज मीरजापुर।
10-प्रथम पक्ष-विशाल पुत्र नरेश चन्द्र निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल
द्वितीय पक्ष-अंतीमा उर्फ प्रिती निवासिनी सुगंथा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
11-प्रथम पक्ष-वसीम पुत्र विस्मिल्ला निवासी बकिया दान शाह थाना को0शहर मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष-हीना पुत्री सलीम निवासिनी हड़िया थाना हड़िया प्रयागराज।
12-प्रथम पक्ष-चन्द्रवती पुत्री रामविलास निवासी चकिया थाना चकिया चन्दौली
द्वितीय पक्ष- राहुल चौहान पुत्र रामचन्दर निवासी जोगियाबारी थाना को0शहर मीरजापुर
13-प्रथम पक्ष- रेशमा पुत्री अब्दुल कलाम निवासिनी देवरी कला थाना मड़िहान मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष-सूरज पुत्र पप्पू छोटी खजुरी थाना मीरजामुराद वाराणसी।
14-प्रथम पक्ष- रमेश कुमार पुत्र सेवा लाल निवासी सारीपुर थाना को0शहर मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष-पूनम पुत्र हिंचलाल निवासी रामपुर थाना मड़िहान मीरजापुर।
15-प्रथम पक्ष- अंकित पुत्र राधेश्याम निवासी बीरशाहपुर राजातालाब वाराणसी।
द्वितीय पक्ष-सोनी पुत्री श्यामसुन्दर निवासिनी निवासी अघवार थाना पड़री मीरजापुर।
16-प्रथम पक्ष-रमेश कुमार पुत्र सेवालाल निवासी सारीपुर थाना को0शहर मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष- प्रतिभा भारतीय पुत्र रमेश निवासी रानीबारी थाना को0 देहात मीरजापुर।
17-प्रथम पक्ष- मनीष पुत्री द्वारिका निवासी संकठाप्रसाद की गली थाना को0कटरा मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष-पूनम शर्मा पुत्री निहोरी लाल निवासिनी रामपुर थाना मड़िहान मीरजापुर।
परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, म0आ0 सविता पाल, नीतू यादव, सदस्यगण श्रीमती निर्मलाराय, पार्वती पाण्डेय, डा0 कृष्ण सिंह आदि उपस्थित रहे ।