समाचारफंसे हुए लोगों से लूट का रेट निर्धारित करने की लोगों ने...

फंसे हुए लोगों से लूट का रेट निर्धारित करने की लोगों ने की मांग, मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मुसीबत पर मुनाफ़ा

आज हम भले ही चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन इस रास्ते से गुजरते हैं हमें दिन में ही तारे दिखने लगते हैं, सिस्टम का चुल्लू भर पानी में डुबो देने वाली अंडर ब्रिज है मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाला नटवा का जहां हल्की बारिश में ही बाढ़ जैसी बर्बादी देखने को मिल जाती है हल्की बारिश में ही तालाब बन जाता है यह अंडर ब्रिज।
यह कोई आज की नई कहानी नहीं यह सालों साल चलने वाला जादू है इस मैजिक का आनंद नगरपालिका और जिला प्रशासन के साथ हमारे नेता भी खूब उठा रहे हैं । अब तो यहां धड़ल्ले से मदद के नाम पर मुनाफाखोरी का खेल जारी है जाम से निजात के लिए यहां ट्रैक्टर और क्रेन बहुत जरूरी है लेकिन मदद के नाम पर मोटी वसूली जायज नहीं है प्रशासन को चाहिए की तत्काल इस समस्या से आम पब्लिक को निजात दिलाए और यदि यह कर पाने में सक्षम नहीं है तो यहां फंसे लोगों को बाहर निकालने का एक जायज रेट लिस्ट लगा दे जिससे फसे लोगो को मुनाफाखोरी करने वालो से राहत मिलेगी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं