समाचारफतहां घाट पर पीपा पुल बनाने पर भी की गयी चर्चा-MIRZAPUR

फतहां घाट पर पीपा पुल बनाने पर भी की गयी चर्चा-MIRZAPUR

अर्धकुम्भ के दृश्टिगत आयुक्त ने की अधिकारियों के संग बैठक
, 4 दिसम्बर, 2018( आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मुरली मनोहर लाल ने आज देर षाम अपने कार्यालय के सभागार में प्रयागराज में लगने वाले अर्धकुम्भ के दौरान विन्ध्याचल मण्डल के जनपद मीरजापुर के माॅ विन्ध्यवासिनी धाम व भदोही के सीतामढी स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा केे लिय उच्च स्तरीय अधिकारियों के संग अैठक कर दिषा निर्देष दिया। बैठक उप पुलिस महानिरीक्षक पीयूश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर अनुराग पटेल, जिलाधिकारी भदोही राजेन्द्र प्रसाद, अपर आयुक्त सूर्यमणि लालचन्द, मुख्य वन संरक्षक, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर विपिन कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाष स्वरूप पाण्डेय, ए0एस0पी0 भदोही के अलावा अधीक्षण अभियनता लोक निर्माण विभाग एन0एच0, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मीरजापुरएवं भदोहरी, आर0टी0ओ0 मीरजापुर एवं भदोही के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि बधघर््कुम्भ में स्नान आदि करने के बाद भारी संख्या में श्रद्धालुगण माॅं विन्ध्यवासिनी देवी एवं भदोही में सीता समाहित स्थल पर दर्षन-पूजन करने आते हैं। उनेंने यातयचात व्यवस्था को इस तरह से दुरूस्त किया जाये कि कहीं जाम आदि की स्थिति न आने पाये। आयुक्त ने कहा कि कुम्भ मेले के दौरान जनपद मीरजापुर से वाया जिगना होकर जनपद प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर यात्रियों की अत्यधिक भीड का आगमन रहता है, इसी प्रकार पाली सीमा, जिगना तिराहा, ओवर ब्रिज एवं बिहसडा बाजार में स्थायी पिकेट लगाने पर चर्चा की गयी। बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद की सीमा पाली से होकर आने वाले रास्तों पर पुलिस की मोबाइल पार्टी लगाने चर चर्चा की गयी। यह बताया गया कि थाना लालगंज के रिपोर्ट के अनुसार लालगंज का क्षेत्र जनपद प्रयाग के थाना माण्डा व कोरावं से सटा हुआ है कुम्भ मेला के अवधि के दौरान यात्रीगण संगम प्रयाग जाने हेतु तीन रास्तों क्रमषः बरौधा से कोराव, लालगंज से भरतगंज, तथा लालगंज से कोराव होते हुये संगम हेतु प्रयाग राज जाते हैं। उक्त तीनों मार्गो की मरम्मत की नितांत आवश्यकता है। बैठक में यह भी निर्देषित किया गया मीरजापुर से माण्डा होते हुये प्रयागराज जाने वाली सडक, नटवां तिराहा मीरजापुर से औराइ्र मार्ग तथा नरायनपुर से मीरजापुर मार्ग को निरीक्षण कर दुरूस्त किया जाये। आयुक्त ने कहा कि विन्ध्याचल से माण्डा होते हुये प्रयागराज के सडक को आने जाने योग्य बनाया जाये। इसी प्रकार यह भी कहा गया कि जहां पर सडकों, बाजारों व प्रमुख चैराहों में अतिक्रमण की वजह से जाम की स्थित प्रतीत हो रही है उसे भी समय रहते खाली कराया जाये। प्रमुख्य स्नान तिथियों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था पहले से ही सुनिष्चित करा लिया जाये। जंगी रोड से बथुआ मार्ग पर फुटपाथ न होने से जाम की स्थिति रहती है सही कराने का निर्देष सम्बंधित विभाग के अधिकारी को दिया गया। आयुक्त ने कहा कि भदोही से उगापुर मार्ग को सही करा लिया जाये। षास्त्रीपुल व नये ओझलापुर के मरम्मत के साथ ही लाइटिंग की व्यव्सथा की जाये। आयुक्त ने कहा कि प्रमुख चैराहों को सन्दरीकरण भी करायाजाये। बैठक में भटोली व चुनार पुल के बनने से खली हुये पापा पुल के सामान को फतहां घाट पर पीपा पुल बनाने पर भी चर्चा की गयी। आयुक्त ने कहा कि कुम्भ मेला से विन्ध्याचल भदोही या मण्डल में आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार असुविधा न होने पाये। उन्होंने विन्ध्याचल व मीरजापुर के रेलवे विभाग को कहा कि टिकट बुकिंग काउण्टर तथा आस-पास की सफाई आदि व्यवस्था तथा रोडवेज को ठीक व अच्छी बसों के संचालन पर चर्चा की गयी। यह भी कहा कि मंदिर परिसर की सुरक्षा तथा यात्रियों को आसानी से दर्षन-पूजन हो सके इसके लिये भी समुचित व्यवस्था की जाये।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं