समाचारफर्जी तरीके से टैक्स वसूली करते तीन को किया पुलिस के हवाले-MIRZAPUR

फर्जी तरीके से टैक्स वसूली करते तीन को किया पुलिस के हवाले-MIRZAPUR

मिर्जापुर में फर्जी तरीके से नगरपालिका टैक्स वसूली करते तीन व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है मामला कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के नार घाट स्थित एक लॉन में लगा सेल से अवैध टेक्स उगाही करने पहुंचे तीन वयक्तियों पर लगाया गया है |मेला संचालक ने बताया की नगर पालिका के कर्मचारी बताने वाले तीन व्यक्तियों ने मेला संचालक से₹6000 की मांग की उसके बाद मेला संचालक को शक हुआ शक के आधार पर संचालक के द्वारा इसकी सूचना नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल को दिया गया मनोज जायसवाल ने इस तरीके से टैक्स वसूले जाने की घटना को फर्जी बताया वह तत्काल कर अधीक्षक से बात करके इन पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है |वही जहां उत्तर प्रदेश की सरकार बेहतर माहौल उद्यमियों को व्यापारियों के लिए बनाने के लिए अग्रसर है तो वहीं कुछ इस तरीके से टैक्स के नाम पर वसूली करके सरकार व नगरपालिका के स्वच्छ छवि को बदनाम करने का कुप्रयास कर रहे है |पुलिस पूछताछ व जांच के लिए लालडिगी चौकी ले गयी | पकडे गए लोगो ने बताया की हमलोग पम्पलेट के संख्या के आधार पर वसूली करते है जितना पम्पलेट होगा उतना रुपये वसूलने का काम करते है जब की कर अधिक्चक ने ऐसे किसी भी तरह के कर के वसूलने की वयवस्था से इंकार किया है |लोगो के जागरूक होने और नगरपालिका अध्यक्छ मीरजापुर के सक्रियता के चलते सेल संचालक लूटने से बच गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं