मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
*थाना को0देहात पुलिस द्वारा फर्जी भू स्वामी बनकर कूटरचित दस्तावेज के जरिये भूमि हड़पने की नीयत से इकरारनामा कराने वाले गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा दिनांकः 28.10.2022 को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । जिसमें आवेदक राजपति पुत्र स्व0 बाल किशुन उपाध्याय निवासी बरकछाकलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा उसकी जमीन पर फर्जी दस्तावेज बना कर कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर जमीन कब्जा करने के नीयत से आवेदक के जमीन का इकरारनामा करा लिया गया है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को0देहात को यथाशीघ्र अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में वादी राजपति उपरोक्त के तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-243/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 05.12.2022 को उ0नि0 विजय कुमार राय मय टीम द्वारा थाना को0देहात क्षेत्र से विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त जीतेन्द्र गिरी निवासी ग्राम चकजोधी थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*संक्षिप्त विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बद्ध तरीके से फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के नीयत से इकरारनामा करावाया था । इकरारनामा के समय अभियुक्त जीतेन्द्र गिरी स्वयं भू-स्वामी बनकर बतौर भू-स्वामी अपना फोटो व फर्जी दस्तावेज व निशानी अंगुठा/हस्ताक्षर बनाकर जमीन का सट्टा इकरारनामा किया था ।
फर्जी भू स्वामी बनकर कूटरचित दस्तावेज के जरिये भूमि हड़पने आरोप में एक गिरफ्तार ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5