समाचारफर्जी मस्टर रोल भरने पर तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक के ऊपर...

फर्जी मस्टर रोल भरने पर तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक के ऊपर एफआईआर दर्ज होगा


अर्जुनपुर पाठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा कार्य का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर 05 मई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा आज सिटी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम अर्जुनपुर पाइक में पहुॅचकर कराये जा रहे मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ए ई पीडब्ल्यूडी, जेई पीडब्ल्यूडी, सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, प्रधान उपस्थित थे। तालाब गहरीकरण में 1.78 लाख धनराशि भुगतान के सापेक्ष मौके पर कार्य नही मिला। सहायक अभियंता लोक निर्माण एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा नापके दर्शाया कि एमबी किए गए कार्य मौके पर नहीं है। और संज्ञान में आया कि रोजगार सेवक ने बिना काम किए अधिक मेंडेस का मस्टर रोल भी भरा दिया है जिसका एमआईएस हुआ है। इसके अतिरिक्त पन्नालाल पुत्र मेवालाल के खेत समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। चूंकि यह पुराना कार्य है जो पिछले साल बारिश के पहले हुए थे, मौके पर इसका सही नाप नही हो पाए। इसके अतिरिक्त 1.26 लाख रुपया लागत की बने पवन का कैटल शेड का निरीक्षण किया, जिसका सम्पूर्ण भुगतान हो चुका था। कैटल शेड के स्थान पर चहारदीवारी देखा गया और पवन ऐसे एक लाभार्थी पाया गया जिनका पक्का मकान है और अपात्र है। फर्जी एमबी भरने और फर्जी मस्टर रोल भरने पर तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक के ऊपर एफआईआर दर्ज करने हेतु बीडीओ को निर्देश दिया। अपात्र लाभार्थियों के चयन करने पर सचिव को शो कॉस नोटिस जारी हुआ। तालाब समतलीकरण को श्रम दान घोषित करने एवं पवन के कैटल शेड निर्माण का व्यय धनराशि वसूली हेतु बीडीओ को निर्देश दिया। पिछले वित्तीय वर्ष में किए गए प्रत्येक कार्यों का सत्यापन करने हेतु डीसी मनरेगा को निर्देशित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं