समाचारफर्जी मृदा परिक्षण प्रयोगशाला पर कार्यवाही करने की अपील-MIRZAPUR

फर्जी मृदा परिक्षण प्रयोगशाला पर कार्यवाही करने की अपील-MIRZAPUR

मीरजापुर 3 अप्रैल 2018 ( कृषि निदेशक उ0प्र0 लखनऊ सोराज सिंह ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिक्षक व जिलाधिकारी को पत्राचार कर अवगत कराया है कि एक स्वयं सेवी संस्था ।हतवचींे डी0-318, आर0आर0 टावर, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के प्रबन्धक द्वारा अपने लेटर पैड पर भारत सरकार के पत्र दिनांक 23 मार्च, 2016 को मुद्रित कराकर ( छाया प्रति संलग्न) मृदा परीक्षण प्रयोगशलाओं की स्थापना करने की कार्यवाही करने की स्थिति प्रकाश में लाकर बेरोजगार युवाओं को दिग्भ्रमित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 06-03-2018 को श्री अनूप मिश्रा, नवागढी, नियर पुलिस लाइन, बहराइच, उ0प्र0 द्वारा अपने मोबाईल न0- 63944449944 द्वारा अवगत कराया गया है कि एग्रोफेज संस्था के प्रतिनिधि ऋषभ श्रीवास्तव ने मो0न0-9643575213 से सम्पर्क कर भारत सरकार के गाइड लाइन का दुरूपयोग करते हुए परीक्षण प्रयोगशाला खोलने हेतु अवगत कराया तथा रू0 50000/- की सिक्यूरिटी शुल्क तथा रू0 1500/- का रजिस्ट्रेशन शुल्क इत्यादि भी जमा करने को कहा गया है।

इस सन्दर्भ में दिनांक 27-02-2018 को एग्रोफेज संस्था के प्रतिनिधि को व कृषि निदेशालय के कार्यालय पत्र संख्या-शो0एवं मृ0ार्वे0-2025 दिनांक 07-03-2018 द्वारा संस्था को अवगत करा दिया गया था कि एग्रोफेज संस्था द्वारा जो भी कार्यवाही की गयी है वह पूर्णतः गैर कानूनी है, परन्तु विभाग द्वारा चेतावनी देने के बावजूद संस्था अभी भी युवा बेरोजगारों को गलत सूचना देकर भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार अनेक बेरोजगार यंवको द्वारा विभाग के अधिकारियो से भी सम्पर्क कर उक्त संस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

अतः संस्था के ।हतवचींे डी0-318, आर0आर0 टावर, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के विरूद्ध सरकारी दस्तावेजों के दुरूपयोग करने एवं जनमानस को भ्रमित करने से रोकने हेतु अपने जनपद में इस सम्बन्ध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं