समाचारफर्जी वीडियो बनाने के मामले में दो गिरफ्तार- मिर्जापुर पुलिस

फर्जी वीडियो बनाने के मामले में दो गिरफ्तार- मिर्जापुर पुलिस

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
*आपराधिक षडयंत्र करके गलत तथ्यों का विडियों बनाकर झूठे तथ्यों की सूचना देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

दिनांक 31.03.2020 को थाना कोतवाली देहात के बरकछा चौकी अंतर्गत जसोवर पहाड़ी गांव निवासी अकील पुत्र रसीद द्वारा स्वयं को आग लिया गया था। आसिफ अंसारी पुत्र इजहार व सागर पुत्र दिलशाद निवासीगण जसोवर थाना को0 देहात मीरजापुर द्वारा अकील की भत्तीजी को सिखलाकर यह कहलवाकर कि उसके चाचा अकील ने भुखमरी के कारण स्वयं को आग लगायी है,का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, प्रकरण में उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी द्वारा तत्काल स्थलीय निरीक्षण व जाँच से प्रमाणित हुआ कि अकील ने पारिवारिक (पति- पत्नी) झगड़े के कारण आग लगाया था,उसके घर में तात्कालिक समय राशन व पका हुआ भोजन मौजूद पाया गया, अकील का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सोशल मीडिया पर घटना के असत्य कारण प्रस्तुत कर महामारी के समय द्वेषपूर्ण कार्य करने के कारण उक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात में मु0अ0स0-57/2020 धारा 269,270,420,505 भा0द0वि0 व 67 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं