समाचारफसल कटाई के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, जिलाधिकारी मिर्जापुर

फसल कटाई के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, जिलाधिकारी मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुरवीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर

जिलाधिकारी ने कराया गेहूॅं के फसल का क्राफ कटिंग

मीरजापुर, 08 अप्रैल 2020- – जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल आज तहसील सदर अन्तर्गत् ग्राम देवरी में जाकर अलग-अलग स्थान गांव के कई खेतों से गेहूॅं की क्राफकटिंग करायी गयी। क्राफ कटिंग के बाद तहसीलदार मडाई कराकरा साफ कराने के बाद वजन करोन का निर्देश दिया गया क्र्राफ कटिंग कराते हुये जिलाधिकारी स्वयं खेतों पर स्वयं खडा होकर नियमानुसार अपने सामने कटिंग कराया तथा खेत में स्वयं खडे होकर खेत में काटने वाले एरिया का नाप कराया तथा कटिंग कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी स्वयं कई किसानों से मिलकर बात भी की। उन्होंने तहसीलदार व अन्य उपस्थित अधिकारियों से कहा गया किअपने सामने गेहूॅ की मडाई कराकर वनज कराकर औसत उत्पादन के बारे में अवगत करायें। क्राफ्ट कटिंग के दौरान सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा गया तथा जिलाधिकारी ने कृषकों से कहा कि फसल की कटाई व मडाई के दौरान सामाजिक दूरी अवश्य बनाये रखें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं